बगहा: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के बीच लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल जटाशंकर स्थान और वाल्मीकि आश्रम पैदल व बाइक से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जंगल के इस रास्ते से गुजरने पर पाबंदी लगा दी गई है. क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर विस्तार से
रास्ते पर बाघ के फुटमार्क: इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकीनगर में जटाशंकर मंदिर और वाल्मीकि आश्रम जाने वाले मार्ग पर बाघों का मूवमेंट दिखा है. इस कारण जटाशंकर चेक नाका से वाल्मीकि आश्रम और जटाशंकर मंदिर आने जाने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. बता दें कि रविवार की सुबह जटाशंकर मंदिर के आसपास बाघ के पगमार्क का निशान दिखा था जिसके बाद वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से इस रास्ते से पैदल और बाइक से आवागमन करने पर पाबंदी लगा दी है.
पैदल और बाइक से जाने वालों पर पाबंदी : वन संरक्षक सह निदेशक डॉ नेशामणि के ने बताया कि जटाशंकर नाका के पास बाघ का फुटमार्क देखने को मिला है. जिसके बाद इस रास्ते से पैदल जाने और बाइक से आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस रास्ते से फिलहाल सिर्फ जंगल सफारी के लिए सफारी वाहन के जाने की इजाजत है. वनकर्मी लगातार बाघ के पग मार्क की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एक बार जब उसके इस इलाके में उपस्थित नहीं होने की पुष्टि हो जाएगी, उसके बाद लोगों के आने जाने की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी जाएगी.