उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्मदिन पर दिल्ली से सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं के साथ किया सेलिब्रेट - Akhilesh Yadav Birthday Celebration - AKHILESH YADAV BIRTHDAY CELEBRATION

लोकसभा सांसद अखिलेश यादव सोमवार को कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए अपने जन्मदिन के मौके पर संसद सत्र छोड़कर राजधानी लखनऊ पहुंचे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं नेताओं से मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई स्वीकार की, फिर दिल्ली रवाना हो गए.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 8:00 PM IST

सपा मुख्यालय पर मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन (Video credit- Etv Bharat)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव सोमवार को कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए अपने जन्मदिन के मौके पर संसद सत्र के बीच राजधानी लखनऊ पहुंचे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं नेताओं से मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई स्वीकार की, फिर दिल्ली रवाना हो गए.

इस दौरान सपा मुख्यालय में प्रदेश भर से काफी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आकर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. ढोल नगाड़े से लेकर आतिशबाजी भी करते हुए अखिलेश यादव के समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया.

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 1 जुलाई को अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में PDA पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत की और तमाम जगहों पर पौधे लगाए गए. आम पीपल पकड़ बरगद जैसे पौधे रोपने का काम समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया. अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी मुख्यालय के अंदर एक पौधा लगाया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर मिठाई बताकर के काटकर फल वितरण और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज अखिलेश यादव का जन्मदिन है. हम सब उन्हें बधाई देने के लिए आए हुए हैं. भंडारे का आयोजन किया गया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बन चुकी है. वह भाभी प्रधानमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सफाया होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.


वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद के नेतृत्व में आज शीरोज कैफे गोमती नगर में एसिड पीड़ितों के साथ केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया. कई अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम करते हुए सपाइयों ने जन्मदिन मनाया.


सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और दीर्घायु की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव शिवपाल सिंह यादव सहित तमाम अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई दी है। योगी सरकार के कई मंत्रियों ने भी अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीट करके बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.

रायबरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश जन्मदिन

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सोमवार को रायबरेली में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटा और पौधारोपण किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रयागराज अनोखे ढंग से मनाया गया अखिलेश का जन्मदिन

वहीं, प्रयागराज में सोमवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा लोहिया वाहिनी की तरफ एक अनोखे ढंग से मनाया गया. इस दौरान सपा के हजारों ध्वज के माध्यम से सपा मुखिया अखिलेश यादव की आकृति परेड मैदान में बनाया गया. परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में सपा के हजारों ध्वज से अखिलेश यादव की आकृति उकेरी गई.

प्रयागराज में अनोखे ढंग से मनाया गया अखिलेश का जन्मदिन (Video credit- Etv Bharat)

यह भी पढ़ें: 51 के हुए अखिलेश यादव; सबसे कम उम्र के सीएम बने, ऐसी ही 12 रोचक बातें जो अब तक आपने नहीं पढ़ी होंगी - Akhilesh Yadav Birthday

यह भी पढ़ें:"अखिलेश यादव देश के भावी प्रधानमंत्री", सपा अध्यक्ष के लिए लगी होर्डिंग में लिखा गया बधाई संदेश

Last Updated : Jul 1, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details