लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव सोमवार को कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए अपने जन्मदिन के मौके पर संसद सत्र के बीच राजधानी लखनऊ पहुंचे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं नेताओं से मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई स्वीकार की, फिर दिल्ली रवाना हो गए.
इस दौरान सपा मुख्यालय में प्रदेश भर से काफी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आकर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. ढोल नगाड़े से लेकर आतिशबाजी भी करते हुए अखिलेश यादव के समर्थकों ने उन्हें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया.
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 1 जुलाई को अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में PDA पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत की और तमाम जगहों पर पौधे लगाए गए. आम पीपल पकड़ बरगद जैसे पौधे रोपने का काम समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया. अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी मुख्यालय के अंदर एक पौधा लगाया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर मिठाई बताकर के काटकर फल वितरण और रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज अखिलेश यादव का जन्मदिन है. हम सब उन्हें बधाई देने के लिए आए हुए हैं. भंडारे का आयोजन किया गया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बन चुकी है. वह भाभी प्रधानमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सफाया होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद के नेतृत्व में आज शीरोज कैफे गोमती नगर में एसिड पीड़ितों के साथ केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया. कई अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम करते हुए सपाइयों ने जन्मदिन मनाया.