लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने INDIA गठबंधन और PDA की रणनीति को सबसे ज्यादा सीटें जिताने का काम किया। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "ग्रोथ रेट कितनी होनी चाहिए? मैंने सुना है कि 64,000 एकड़ जमीन खाली कराई गई है, इसका डेटा कहां है?"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" नारे पर अखिलेश ने कहा, "देश के इतिहास में इससे खराब और नेगेटिव नारा किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं दिया होगा. भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में ऐसा नारा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश में कई घरों को अवैध कहकर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. मैं पूछना चाहता हूं कि गवर्नर हाउस के सामने जो निर्माण हो रहा है, क्या उसका नक्शा पास है? क्या वहां भी बुलडोजर जाएगा?" मुख्यमंत्री आवास का भी नक्शा पास नहीं है और अगर पास है तो दिखाया जाए.
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "जो लोग कहते थे कि दंगा नहीं होगा, उन्हें बहराइच में पुलिस पर कार्रवाई क्यों करनी पड़ी? बीजेपी बचाने वाला नहीं, बल्कि फंसाने वाला दल है. अखिलेश यादव ने कहा, "राजधानी लखनऊ में भी कस्टोडियल डेथ हो रही है. पुलिस का अन्याय चरम सीमा पर पहुंच चुका है, और थाने अब न्याय दिलाने की बजाय अत्याचार का घर बनते जा रहे हैं. अखिलेश यादव का यह बयान बीजेपी सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार माना जा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में बुलडोजर नीति, जीरो टॉलरेंस और पुलिस के कार्यों पर उठाए गए सवाल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गए हैं.
पुलिस लोगों की सुरक्षा के बजाय कर रही हत्याःवहीं, सोमवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस लोगों की सुरक्षा के बजाय हत्या कर रही है. भाजपा सरकार में कस्टोडियल मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के इशारे पर पुलिस निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है. पुलिस का व्यवहार शोषण और अत्याचारी बन गया है. गरीब जनता बेबस है. प्रदेश में हर दिन पुलिस की खराब छवि सामने आती है. पुलिस कहीं लूट कर रही है, कहीं प्रताड़ित कर रही है तो कहीं हत्याएं कर रही है.