हापुड़ : जिले की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बीती 4 जनवरी को हुई एक लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक लाख तीस हजार की नकदी, दो तमंचे कारतूस और लूट के पैसों से खरीदी बाइक बरामद करने का दावा किया है.
इस मामले में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली में बीती 4 जनवरी को 3 लाख 21 हजार रुपये की लूट हुई थी, जिसमें सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह अंतरराज्यीय लुटेरो का गैंग है. दोनों बदमाश गुलफाम और बिजेंदर जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से एक लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2024 में जनपद गाजियाबाद में सिहानी गेट ओर कविनगर में लाखों की लूट हुई थी, जिसमें आरोपी बदमाश शामिल थे.
उन्होंने बताया कि बिजेंदर नाम का आरोपी गुजरात में एक करोड़ नौ लाख रुपये की लूट में शामिल था और 6 वर्ष की सजा काट कर आया है. आरोपी ने जनपद बिजनौर में भी पेट्रोल पंप पर 3 लाख 50 हजार रुपये की लूट की थी. दूसरे आरोपी पर भी लूट के मुकदमे हैं. दो आरोपी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया गया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अंतरराज्यीय लुटेरे हैं जो अपने गिरोह के साथ योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपी बदमाशों पर हापुड़, गाजियाबाद और गुजरात राज्य में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह था मामला : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 4 जनवरी को गैस एजेंसी के मैनेजर के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे.