अजमेरःजिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के लिए अच्छी खबर है. अब वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किशनगढ़ में भी होगा. व्यापारिक दृष्टि से यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयास से अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर होने की स्वीकृती रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के तहत यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने इस उपलब्धि को किशनगढ़ के उद्यमियों, स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रवासियों के सहयोग और उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया. केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि पहले इस ट्रेन को जयपुर से अजमेर तक बढ़ाने का सपना साकार हुआ और अब किशनगढ़ में ठहराव की स्वीकृति से मार्बल उद्योग के उद्यमियों और आम नागरिकों को इससे सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के किशनगढ़ में ठहराव की क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी.