राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने जारी किए निर्देश - VANDE BHARAT EXPRESS

अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा.

VANDE BHARAT NOW STOP KISHANGARH,  RAILWAYS ISSUED INSTRUCTIONS
वंदे भारत एक्सप्रेस अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 8:15 PM IST

अजमेरःजिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के लिए अच्छी खबर है. अब वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किशनगढ़ में भी होगा. व्यापारिक दृष्टि से यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयास से अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर होने की स्वीकृती रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है.

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के तहत यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने इस उपलब्धि को किशनगढ़ के उद्यमियों, स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रवासियों के सहयोग और उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया. केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि पहले इस ट्रेन को जयपुर से अजमेर तक बढ़ाने का सपना साकार हुआ और अब किशनगढ़ में ठहराव की स्वीकृति से मार्बल उद्योग के उद्यमियों और आम नागरिकों को इससे सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के किशनगढ़ में ठहराव की क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी.

पढ़ेंः नए साल से यह दो ट्रेन अब एक्सप्रेस की बजाय सुपरफास्ट बनकर दौड़ेंगी, नम्बर बदलेंगे

वंदे भारत के विस्तार में अजमेर भी शामिल: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि भारत में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन अधिकांशतः राजधानी शहरों तक सीमित रहता है. उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष वार्ता कर इस ट्रेन को अजमेर तक बढ़वाने में सफलता प्राप्त की. भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह ठहराव न केवल किशनगढ़ क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि पर्यटन, उद्योग और व्यवसाय को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details