उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण कम करने पर कानपुर नगर निगम को मिले 106 करोड़ रुपये, अब होगा ये काम - Air Quality Improvement Kanpur - AIR QUALITY IMPROVEMENT KANPUR

कानपुर नगर निगम की कवायद से शहर के धूल कणों में 44 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. साथ 15 प्रतिशत गुड डे बढ़ गए हैं. इस पर शासन से जारी बजट में सबसे ज्यादा 106 करोड़ रुपये कानपुर नगर निगम के हिस्से में आए हैं.

कानपुर नगर निगम को मिले 106 करोड़ रुपये.
कानपुर नगर निगम को मिले 106 करोड़ रुपये. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 5:44 PM IST

कानपुर :वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में कानपुर नगर निगम की कवायद रंग लाई है. इसके एवज में प्रदेश के 6 शहरों के लिए जारी कुल 258.13 करोड़ रुपये के बजट में सबसे ज्यादा (106 करोड़ रुपये) की राशि कानपुर नगर निगम को मिली है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन का कहना है कि शासन की ओर से तैयार रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले पांच साल के अंदर कानपुर में 44 प्रतिशत धूल के कण कम हुए और 15 प्रतिशत गुड डे बढ़ गए हैं. इसका लाभ शहर के 50 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. वहीं इस बजट के माध्यम से अब आईआईटी कानपुर की मदद से वायु प्रदूषण कम करने के तौर तरीकों पर काम किया जाएगा.


एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट मद से जारी किए गए 258.13 करोड़ रुपये : नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन के एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट मद से 6 शहरों के लिए कुल 258.13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. यह धनराशि प्रदेश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 6 नगर निकायों को मिली है. इसमें सबसे ज्यादा 106.90 करोड़ रुपये कानपुर को दिए गए हैं. इस राशि से अब आईआईटी संग मिलकर कानपुर की हवा को शुद्ध करने का खाका तैयार करना है. कभी कानपुर का नाम सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में रहता था, मगर अब ऐसा नहीं होगा.


जानें, किस शहर को कितनी राशि मिली :कानपुर 106.90 करोड़ रुपये, लखनऊ 16.98 करोड़ रुपये, मेरठ 14.43 करोड़ रुपये, गाजियाबाद 17.17 करोड़ रुपये, प्रयागराज 07.04 करोड़ रुपये, आगरा 58.97 करोड़ रुपये.





यह भी पढ़ें : जहरीली हुई कानपुर की हवा, एयर क्वालिटी 300 के पार

यह भी पढ़ें : दिवाली के बाद कानपुर में मानक से तीन गुना बढ़ा प्रदूषण, पिछले साल की तुलना में कम पटाखे जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details