कानपुर :वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में कानपुर नगर निगम की कवायद रंग लाई है. इसके एवज में प्रदेश के 6 शहरों के लिए जारी कुल 258.13 करोड़ रुपये के बजट में सबसे ज्यादा (106 करोड़ रुपये) की राशि कानपुर नगर निगम को मिली है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन का कहना है कि शासन की ओर से तैयार रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले पांच साल के अंदर कानपुर में 44 प्रतिशत धूल के कण कम हुए और 15 प्रतिशत गुड डे बढ़ गए हैं. इसका लाभ शहर के 50 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. वहीं इस बजट के माध्यम से अब आईआईटी कानपुर की मदद से वायु प्रदूषण कम करने के तौर तरीकों पर काम किया जाएगा.
एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट मद से जारी किए गए 258.13 करोड़ रुपये : नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन के एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट मद से 6 शहरों के लिए कुल 258.13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. यह धनराशि प्रदेश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 6 नगर निकायों को मिली है. इसमें सबसे ज्यादा 106.90 करोड़ रुपये कानपुर को दिए गए हैं. इस राशि से अब आईआईटी संग मिलकर कानपुर की हवा को शुद्ध करने का खाका तैयार करना है. कभी कानपुर का नाम सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में रहता था, मगर अब ऐसा नहीं होगा.