घटना की जानकारी देते एसपी सिटी. (ETV Bharat) रुद्रपुर:उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट में 6 सालों से तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोल इंचार्ज का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था. साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक कमरे में अकेला था और उसकी पत्नी पहाड़ गई हुई थी.
कमरे में मृत मिला एयरपोर्ट कर्मचारी: पंतनगर एयरपोर्ट में एटीसी में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था. जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी में तैनात कर्मचारी आज जब ड्यूटी नहीं आया तो संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर जब कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.
कमरे में अकेला था एयरपोर्ट कर्मचारी: जब कर्मचारियों को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई तो वो दरवाजा खोल कर कमरे में पहुंचे तो कर्मचारी का शव महिला की वेशभूषा में मिला. ये देख कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में एयरपोर्ट कर्मचारी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहले पहाड़ गई हुई थी. थाना पंतनगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ऋषिकेश में टॉयलेट में मिला बुजुर्ग का शव: ऋषिकेश के अपर गंगानगर स्थित घर के टॉयलेट में बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग की मौत का खुलासा होगा. एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव करीब तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष के आसपास आंकी गई है. बुजुर्ग की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा. फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध है. मानसिक रूप से कमजोर मृतक के बेटे से पूछताछ की गई है.
पढ़ें-ट्रेन में संदिग्ध हालत में मिला एक व्यक्ति का शव, यात्रियों में मचा हड़कंप, एक हफ्ते में दूसरी घटना