रुद्रपुर: 38वें नेशनल गेम के वॉलीबॉल मैच में पहला लीग मैच हराने के बाद मेजबान टीम ने वापसी की है. देर शाम चले मैच में पुरुष वर्ग की टीम ने राजस्थान की टीम पर जीत दर्ज की है.उत्तराखंड की टीम ने मैच को 3-1 से जीता है.
मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में 38वे नेशनल गेम का आयोजन चल रहा है. 28 जनवरी को देहरादून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम्स का शुभारम्भ किया. 29 जनवरी से जनपद में गेम शुरू हुये. आज गेम के दूसरे दिन भी स्टेडियम में बॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला पुरुष प्रतियोगिता की गई. दोपहर 12 बजे बाद बॉलीबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया. पहले लीग मैच में हार के बाद मेजबान टीम उत्तराखंड ने वापसी की है. देर शाम हुए मुकाबले में उत्तराखंड ने राजस्थान को 3-1 से पटखनी दी है.
पुरुष लीग का पहला मैच हरियाणा और केरला के बीच खेला गया. इस मैच में केरल ने जीत दर्ज की
- 21 _ 25
- 25 _ 21
- 14 _ 25
- 14 _ 25
पुरुष लीग का दूसरा मैच सर्विसेज और कर्नाटक के बीच खेला गया. इसमें सर्विसेज की टीम ने जीत दर्ज की.
- 25 _14
- 25 _ 14
- 20 _ 25
- 25 _ 14
पुरुष लीग का तीसरा मैच उत्तराखंड और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने जीत दर्ज की
- 26 _ 24
- 25 _ 23
- 19 _ 25
- 25 _ 21
महिला वर्ग बॉलीबॉल लीग का पहला मैच केरला और तमिलनाडु के बीच खेला गया. जिसमें केरला ने जीत दर्ज की.
- 20 _ 25
- 25 _ 22
- 23 _ 25
- 25 _ 18
- 15 _ 09
महिला वर्ग बॉलीबॉल लीग का दूसरा मैच कर्नाटका और वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया. जिसमें वेस्ट बंगाल की टीम विजेता रही.
- 18 _ 25
- 11 _ 25
- 20 _ 25
महिला वर्ग बॉलीबॉल लीग का तीसरा मैच हिमाचल और चंडीगढ़ के बीच खेला गया.
- 25 _ 14
- 21 _ 25
- 27 _ 25
- 19 _ 25
- 08 _ 15
नेशनल गेम्स संबंधित खबरें-