जयपुर.जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में शुरू किए गए 'रास्ता खोलो अभियान' के तहत शुक्रवार को प्रशासन ने 41 और रास्तों को खुलवाया.15 नवंबर को शुरू हुए इस अभियान में पिछले चार सप्ताह में जयपुर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कुल 173 रास्तों को पुनः खोला गया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के डूंगरसी का बास गांव में 45 वर्षों से बंद रास्ता और कोढ़ी गांव में 35 वर्षों से बंद रास्ते को खोला गया. इसके अलावा सांगानेर तहसील के नरवरिया गांव में 25 वर्षों से बंद रास्ता और झुंड गांव में दो दशकों से बंद रास्ता भी खोला गया. जयपुर शहर के जयपुरियों का बास गांव में 2 महीने से बंद रास्ता खुलने से करीब 1500 ग्रामीणों को राहत मिली. इसी प्रकार सांभरलेक क्षेत्र के रसूलपुरा गांव में 5 वर्षों से बंद रास्ता खुलने से एक हजार से अधिक ग्रामीणों की यात्रा सुगम हो गई.