पोकरण: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (AIATF) के अध्यक्ष एम एस बिट्टा शुक्रवार को रामदेवरा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब देश में पहले वाले हालात नहीं हैं. अब देश मजबूत है. राष्ट्र की सीमाएं भी मजबूत हैं.
उन्होंने रामदेवरा मन्दिर पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश में शांति और खुशहाली की कामना की. इसके बाद बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यालय में उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान राव भोम सिंह तंवर ने बिट्टा का माला पहनाकर स्वागत किया. उनको बाबा रामदेव जी की तस्वीर भी भेंट की.