प्रयागराज : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (शुआर्ट्स) में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से किए जा रहे सीड्स डेवलपमेंट प्रोग्राम को देखा एवं इसके उत्पादन एवं विक्रय के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा बेचे जा रहे बीज के मूल्य को किसानों के लिए कम करने एवं सुचारू रूप से मुहैया हो सके, इस पर दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश खासतौर से हैदराबाद से मंगाए जा रहे इन बीजों को और अधिक सस्ते दामों पर किसानों को मुहैया कराए जाएं. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट पर तीन अलग-अलग जगह पर 6 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है और आगे कई तरह की परियोजनाओं को लाया जाएगा. अखिलेश यादव पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी या सरकार द्वारा हमेशा से ही हिंदू सनातन धर्म के विरोध में कार्य किए गए. उन्होंने संत समाज पर जो उंगली उठाई है वह नई बात नहीं है, उनके द्वारा लगातार हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रति जो मनोदशा बनाए रखी है, वह आम जनता को पूरी तरीके से पता है, इसलिए अखिलेश यादव पर टिप्पणी करना अपना समय बर्बाद करना है.