उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंचे कृषि मंत्री; सूर्य प्रताप शाही ने कहा- आस्था के केंद्रों पर चोट पहुंचाना सपा की आदत - Prayagraj News

प्रयागराज में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुआर्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ लैंड एग्रीकल्चर (Minister Surya Pratap Shahi in Prayagraj) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया.

प्रयागराज पहुंचे कृषि मंत्री
प्रयागराज पहुंचे कृषि मंत्री (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:48 PM IST

प्रयागराज : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (शुआर्ट्स) में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से किए जा रहे सीड्स डेवलपमेंट प्रोग्राम को देखा एवं इसके उत्पादन एवं विक्रय के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा बेचे जा रहे बीज के मूल्य को किसानों के लिए कम करने एवं सुचारू रूप से मुहैया हो सके, इस पर दिशा निर्देश दिए.

प्रयागराज पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश खासतौर से हैदराबाद से मंगाए जा रहे इन बीजों को और अधिक सस्ते दामों पर किसानों को मुहैया कराए जाएं. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट पर तीन अलग-अलग जगह पर 6 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है और आगे कई तरह की परियोजनाओं को लाया जाएगा. अखिलेश यादव पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी या सरकार द्वारा हमेशा से ही हिंदू सनातन धर्म के विरोध में कार्य किए गए. उन्होंने संत समाज पर जो उंगली उठाई है वह नई बात नहीं है, उनके द्वारा लगातार हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रति जो मनोदशा बनाए रखी है, वह आम जनता को पूरी तरीके से पता है, इसलिए अखिलेश यादव पर टिप्पणी करना अपना समय बर्बाद करना है.

तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने वाली घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह यूपीए सरकार की देन है और इस पर सीबीआई जांच होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. उन्होंने यूपीएस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू धर्म से सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करना इनका पुराना काम है और इसके लिए वह हमेशा से ही तरह-तरह के हथकंडे अपनाती आई है. अब जब इस विषय पर जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : यूपी के कृषि मंत्री ने किया हैदराबाद के सीड पार्क और चावल अनुसंधान संस्थान का दौरा - Indian Rice Research Institute

यह भी पढ़ें : यूपी में बाढ़ का प्रकोप जारी; हरदोई में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हजारों लोग बेघर, कृषि मंत्री ने बहराइच का दौरा किया - Bahraich News

ABOUT THE AUTHOR

...view details