गया: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे बिहार में जश्र का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार मे सबसे बड़े मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
बिहार के युवाओं को रोजगार मिले: कृषि मंत्री और राजद नेता कुमार सर्वजीत ने कहा कि श्री राम किसी एक के नहीं है, बल्कि पूरे देश और दुनिया के हैं. हम प्रेदशवासियों का सपना है कि देश के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण बिहार में हो, जो सभी धर्म का मंदिर होगा. लेकिन उससे पहले हमारे नेता का सपना है कि बिहार के युवाओं को रोजगार, गरीबों को घर और बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था कर दी जाए.
"हमारा प्रयास है कि हम सबसे पहले युवाओं को रोजगार दें. उसके बाद हम बिहार में देश के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण कराएंगे और वह मंदिर सभी धर्मों का होगा." - कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार