नर्मदापुरम.नर्मदापुरम जिले की शिवपुर तहसील पहुंचने पर कृषि मंत्री ने कहा, जैसे ही मैंने सिवनी मालवा शहर में प्रवेश किया मुझे देखकर बहुत अच्छा लगा पूरे इलाके में फसल बहुत अच्छी है कुल मिलाकर मालवा वास्तव में मालवा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मालव धरती गहन गंभीर, पग-पग रोटी, डग-डग नीर,'.
आरोप लगाने के अलावा कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा : कृषि मंत्री
शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले की शिवपुर तहसील पहुंचे जहां कृषि मंत्री ने यहां भाजपा नेता योगेंद्र सिंह मंडलोई के निवास पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. विगत दिवस सिवनी मालवा में कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं करने को लेकर आरोप लगाए गए थे. कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है. जिसपर कृषि मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस का काम है आरोप प्रत्यारोप करना. वो किसी की सुनते नहीं हैं, सिर्फ अपनी ही कहते है. आरोप लगाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं बचा है.'