नवादा:बिहार के नवादा में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने अपने उत्पादित फसलों को प्रदर्शित किया. जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया) के प्रांगण में आत्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
कृषि मेला में 30 किलो का कोहड़ा: सदर की महिला किसान दयावन्ती देवी ने 30 किग्रा से भी अधिक वजन का कोहड़ा प्रदर्शनी में लगाई. सिरदला के कृषक पप्पू कुमार ने 6 फीट का कद्दू एवं 2.5 फीट का बड़ा मूली किसानों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा. मेसकौर के कृषक संजीव कुमार ने शिमला मिर्च की आकर्षक रंग एवं साइज का शिमला मिर्च मेला में बेहद आकर्षक रहा. सरकार से जीआई टैग प्राप्त हिसुआ का मगही पान स्टाॅल लगाया गया.
किसानोंं की दी गई योजनाओं की जानकारी:विभागीय स्टाॅल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई. कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का क्रय किया. मेले में किसान कृषि यंत्रों के परिचालन की जानकारी ली. वहीं मेले में कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चौबे और अंगद कुमार ने गरमा फसलों की खेती की तकनीक एवं ड्रोन के बारे में विषेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया.