हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे सीएम नायब सैनी, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या होगी खासियत - AGRICULTURAL EXHIBITION IN HISAR

Agricultural Exhibition in Hisar: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज देश की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. जानें इसमें क्या होगा खास.

Agricultural Exhibition in Hisar
Agricultural Exhibition in Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 9:50 AM IST

हिसार:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज देश की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. कृषि प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन 17 फरवरी 2025 तक होगा. इस प्रदर्शन में किसान से लेकर आमजन को नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. टीटीसी के निदेशक डॉक्टर मुकेश जैन ने मेले की तैयारियों का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी जी शिरकत करेंगे.

हिसार में कृषि मेला: टीटीसी के निदेशक डॉक्टर मुकेश जैन ने बताया कि इस कृषि दर्शन प्रदर्शनी में बहुत कुछ नया होने वाला है. आमजन को नई-नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी. किसानों के मनोरंजन के लिए तीनों दिन हरियाणा के गायक व कलाकार सांस्कृतिक एवं लोक-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. डॉक्टर मुकेश जैन ने कृषि प्रदर्शनी से पहले किसान व आमजन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था जैसे कि पानी, पार्किंग, खाने व अन्य प्रकार की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अखबार के माध्यम से सभी किसान व आमजन को मेले में आने का आमंत्रण दिया.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होगा लॉन्च: टीटीसी के निदेशक ने बताया कि इस प्रदर्शनी में किसान भाईयों के लिए काफी कुछ नया और खास होगा. हरियाणा को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की सौगात मिलेगी. अलग-अलग कंपनियों के मॉडल के आए ट्रैक्टरों का उद्घाटन किया जाएगा. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा के लिए जानकारी व फ्री में सैंपल भी वितरित किए जाएंगे. आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा अपने शरीर को कैसे दवा मुक्त कर सकते हैं. उसके बारे में अनुभवी आयुर्वेदाचार्य द्वारा जानकारी और फ्री में थेरेपी दी जाएगी. दुग्ध उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए ये बताया जाएगा. ड्रोन में हो रहे नए आविष्कारों से अवगत करवाया जाएगा. सौर ऊर्जा में आई नई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा. दो पहिया वाहन में आई नई तकनीकों के बारे में अवगत कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बनेगी फूल मंडी, सीएम नायब सैनी ने अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश - INTERNATIONAL HORTICULTURE MARKET

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नए वन्य जीव अधिनियम को रद्द करने की मांग, कुलदीप बिश्नोई ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र - NEW WILDLIFE ACT IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details