उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बेटे-बहू ने पीट-पीटकर वृद्धा मां की हत्या की, बोरे में बंद कर कबाड़ में छिपाया शव, पति-पत्नी फरार

AGRA MURDER CASE: आगरा में बेटे-बहू ने मिलकर वृद्ध मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों फरार हो गए.

Etv Bharat
आगरा में वृद्धा मां की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आगरा:शहर के ताजगंज थाना क्षेत्र में बेटे और बहू पर मां की हत्या करने का आरोप है. आरोप है कि वृद्धा अपने बेटे के नाम मकान नहीं कर रही थी इसलिए, बेटा और बहू ने मिलकर वृद्ध मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद वृद्धा का शव बोरे में बांध कर कबाड़ के नीचे छिपा दिया. पड़ोसियों ने ताजगंज थाना पुलिस और वृद्धा की बेटियों को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी बेटा और बहू फरार हैं. आशंका है, कि यदि पता नहीं चलता तो पति और पत्नी महिला का शव रात में ठिकाने लगा देते.

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है. तुलसी नगर निवासी 65 वर्षीय मार्गश्री अपने बेटे सुभाष और बहू रेखा के साथ रहती थी. मार्गश्री के पति का कई साल पहले देहांत हो चुका है. आए दिन मार्गश्री से 75 वर्ग गज के मकान को बेटा-बहू विवाद होता था. बेटा और बहू मकान को मार्गश्री से अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे. जिसकी वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था. ताजगंज थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर थाना पर कुछ लोग आए और मार्गश्री की हत्या की जानकारी दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक वृद्धा की बेटियां भी आ गईं.

बोरे में बंद कबाड़ के नीचे मिला वृद्धा का शव:एसीपी ताजगंज सैय्यद अरीब अहमद ने बताया, कि ताजगंज थाना को पड़ोसियों ने बताया कि मार्गश्री से उनके बेटे-बहू मारपीट करते थे. आज भी हमने चीखने की आवाज सुनी थीं. इसके बद घर से चीख पुकार की आवाज आना बंद हो गई थी. इसके बाद बेटा-बहू भी घर से चले गए. इसलिए, आशंका है कि बुजुर्ग मार्गश्री के साथ कुछ गलत हुआ है. इस पर पुलिस ने घर जाकर छानबीन की तो घर के पिछले हिस्से में कबाड़ के नीचे बोरे में वृद्धा मार्गश्री का शव मिला.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या, गैर युवक से बात करने पर नाराज था प्रेमी


बेटियों ने लगाया हत्या का आरोप:एसीपी ताजगंज सैय्यद अरीब अहमद मृतका वृद्धा मार्गश्री के तीन बेटी और एक बेटा सुभाष है. बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा सुभाष फतेहपुर सीकरी स्थित एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में काम करता है. बेटियों का आरोप है, कि भाई सुभाष पर करीब दो लाख रुपये का कर्जा हो गया है. आए दिन घर कर्जदार चक्कर काट रहे थे. इस वजह से भाई सुभाष अपने नाम मां से मकान करने की कह रहा था. जिससे मकान बेच कर कर्जा उतार सके. इसकी वजह से भाई सुभाष ही शह पर भाभी रेखा ने मां मार्गश्री का जीना मुश्किल कर दिया था. दोनों ने मिलकर मां का मार दिया है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो सुभाष के तीन बच्चे घर पर मिले. तीनों बच्चों ने बताया कि मम्मी और दादी का विवाद हुआ था. हमें कुछ पता नहीं हैं. मम्मी कहां गई है. पापा तो काम पर गए हैं.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि वृद्धा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्धा की बेटियों ने बेटे-बहू पर हत्या का आरोप लगाया है. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-लखनऊ में बुजुर्ग पुजारी की हत्या, संपत्ति विवाद में वारदात का अंदेशा, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details