आगरा :पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आगरा, एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने जगनेर कस्बा में 'नॉट फॉर सेल' की दवा और नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा. जब्त दवाओं की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी ड्रग्स विभाग की टीम ने लिए हैं. केमिस्ट स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है. केमिस्ट संचालक की निशानदेही पर पुलिस और ड्रग विभाग की टीमें उन मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का सुराग लगा रहीं हैं, जो केमिस्ट संचालक को ये दवाएं उपलब्ध कराते थे.
एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगनेर में भवनई रोड पर बिंदल केमिस्ट स्टोर पर संदिग्ध दवाओं का जखीरा रखा है. यहां से फिजिशियन सैंपल की दवाएं, जिन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है, बिक रहीं हैं. आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीमों ने केमिस्ट अमित की दुकान पर छापा मारा. अमित की होलसेल की दुकान है, वो रिटेल में भी दवाएं बेचता है. एसीपी ने बताया कि बिंदल केमिस्ट से 9 बोरे फिजीशियन सैंपल की दवाएं मिली हैं. इन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है. साथ ही 2 बंडल ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन भी मिले हैं. सभी दवाएं जब्त कर ली गई हैं. इस मामले में बुधवार शाम थाना जगनेर में मुकदमा दर्ज कराया गया है.