आगरा :ताजनगरी के फेज टू स्थित एक होटल में 14 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि कैब चालक उसे पिज्जा पार्टी के बहाने होटल में ले गया था. वहां 3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. इसके बाद दुष्कर्म किया. किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर ताजगंज थाना पुलिस ने होटल को सीज कर दिया. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. घटना बुधवार की है. शुक्रवार को आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ताजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बुधवार की शाम 4 बजे लापता हो गई. करीब तीन घंटे बाद रात में वह घर पहुंची. वह डरी हुई और बदहवास हालत में थी. उसकी हालत देखकर परिजन घबरा गए. वह काफी देर तक परिजनों को इधर-उधर की बातें बताती रही, लेकिन परिवार के काफी पूछने पर उसने आपबीती बताई.
रास्ते में मिला और पार्टी के बहाने होटल में ले गया :पीड़िता ने परिजन को बताया कि एकता चौकी क्षेत्र का कैब चालक सौरव सिंह उसे रास्ते में मिला था. पिज्जा पार्टी के बहाने वह ताजनगरी फेज-दो स्थित होटल ड्रैजल में ले गया. यहां उसने 3 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा. इस दौरान उसके साथ रेप किया. किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घर के पास छोड़कर फरार हो गया.