कानपुर : यूपी के कानपुर शहर के सिविल लाइंस में 1 हजार करोड़ रुपये की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में, मुख्य आरोपी झांसी निवासी हरेंद्र मसीह की साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्तियों को पुलिस कुर्क करेगी. हरेंद्र मसीह के साथ ही इस मामले में आरोपी कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की भी करोड़ों रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी हो गए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है, हरेंद्र के खिलाफ झांसी, कानपुर व फतेहपुर में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कई माह पहले ही कमिश्नरेट पुलिस हरेंद्र मसीह को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
वहीं, इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से 10 से अधिक आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने 3200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. सभी आरोपियों को डकैती और गिरोह, समेत अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने अभी तक जो जांच की, उसमें सामने आया झांसी निवासी हरेंद्र मसीह के पास साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. जिसे अब जब्त किया जाएगा.
अवनीश के घर की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये : कमिश्नरेट पुलिस की जांच के मुताबिक, कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के किदवई नगर स्थित घर की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये है, इसके अलावा कई अन्य संपत्तियां भी हैं. जिनकी पुलिस जांच कर रही. केडीए से भी जानकारियां मांगी गई हैं. इन संपत्तियों का विवरण मिलने के बाद कुर्की की कार्रवाई होगी.
एसके सिंह डीसीपी पूर्वी ने बताया, नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपी हरेंद्र मसीह और अवनीश दीक्षित समेत कई अन्य को जेल भेजा जा चुका है. अब आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम जारी है. आला अफसरों के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : कानपुर पुलिस ने ई सिगरेट बरामदगी में किया खेल, दो दरोगा और कांस्टेबल सस्पेंड