फिरोजाबाद : शिकोहाबाद में फेसबुक के जरिये युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ होटल ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी ने खुद को पुलिस का जवान बताकर युवती को शादी का झांसा दिया था.
मामला शिकोहाबाद शहर का है. युवती इटावा जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में पंकज नाम का युवक फेसबुक के जरिये उसके संपर्क में आया और उसने दोस्ती भी कर ली. पंकज ने खुद को पुलिस में तैनात बताया और पोस्टिंग कानपुर नगर में होने की बात कही. पंकज फिरोजाबाद जनपद के बसई मोहम्मदपुर का रहने वाला है.
युवती के अनुसार पंकज ने अगस्त में उसे शिकोहाबाद बुलाया और शादी का झांसा दिया. साथ ही होटल में ले जाकर उसके साथ संबंध भी बनाए. पंकज ने उसके साथ कई बार यह घिनौना काम किया और अब वह उसका फोन तक नहीं उठा रहा है. युवती जब उसके घर गई तो उसके दो भाइयों अनिल और रामौतार ने उसके साथ मारपीट कर उसे दोबारा गांव न आने की धमकी भी दी. युवती ने पुलिस को इस आशय की लिखित तहरीर दी है. इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है.