आगर: इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार बस इंदौर जा रही थी, तभी यह हादसा सुसनेर के करीब गणेशपुरा जोड़ में हुआ.
आगर में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 घायल - ROAD ACCIDENT INDORE KOTA HIGHWAY
मध्य प्रदेश के आगर जिले में इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर भीषण टक्कर, पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 19, 2025, 3:39 PM IST
जानकारी के अनुसार हादसा अज्ञात वाहन और बस में टक्कर होने के कारण हुई है. हादसे में घायल 17 लोगों को सुसनेर के सिविल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे और उनके पिता बस के नीचे दब गए थे, जिसे सुसनेर पुलिस ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला है.
- पन्ना में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, 22 यात्री घायल
- कार के एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट, कागज की तरह पलभर में जली, तीन लोग थे सवार
बस में 30 लोग थे सवार
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार और टीआई सहित सुसनेर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 30 लोग सवार थे. घटना के बाद एसपी विनोद कुमार सिंह ने भी दुर्घटनास्थल का मुआयना किया. मामले में जानकारी देते हुए सुसनेरएसडीएम सर्वेश यादव ने कहा, " दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 30 लोग सवार थे. जिसमें से 19 लोग घायल हुए हैं, दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."