उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मतदान खत्म होने के बाद BJP, SP, BSP के प्रत्याशी कर रहे वोटिंग की समीक्षा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

शनिवार को आखिरी चरण के चुनाव (LOK SABHA ELECTION) के बाद गोरखपुर से BJP, SP, BSP के प्रत्याशी अपने कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ हुए मतदान की समीक्षा कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:32 AM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (LOK SABHA ELECTION) के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. शनिवार को आखिरी चरण के चुनाव के बाद गोरखपुर सेबीजेपी, सपा, बसपा के प्रत्याशी अपने कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ हुए मतदान की समीक्षा कर रहे हैं. वह यह जानने का प्रयास कर रहे है कि कहां कमियां रह गई, जिसकी वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर ढंग से वोट नहीं डलवाया जा सका.

रविवार को अपने कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला संगठन के युवा नेता राणा राहुल सिंह और अन्य युवा साथियों के साथ हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत किए. उन्होंने वोटिंग का फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने पूरे चुनाव में उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन दिया है. मतदान प्रतिशत भी अच्छा हुआ है. उम्मीद है कि परिणाम भी बहुत अच्छा आएगा और काफी बड़े अंतर से उन्हें जीत मिलेंगी.

इस दौरान रवि किशन अपने करीबियों से पड़े मत की जानकारी लेकर अपने हार जीत और वोटों की संख्या का आंकलन करने में भी मशगूल दिखे. रवि किशन से रामगढ़ ताल के नौकायन स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ दोपहर बाद उनसे मिलने पहुंचती रही. गोरखपुर में इस दौरान रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला उनके साथ मौजूद रहीं. उनके बच्चे मुंबई में मौजूद रहे.

वहीं, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी एक्ट्रेस काजल निषाद भी तारामंडल स्थित वसुंधरा एंक्लेव के अपने आवासीय कार्यालय में, मतदान और प्रचार की थकावट को दूर करने के साथ मौजूद नजर आई. वह बैठकर अपनों के बीच मतदान की समीक्षा करती नजर आई. उनके साथ उनके पति संजय निषाद, सपा नेता राजू तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहकर इस आंकलन में जुटे रहे कि उन्हें जातीय समीकरण का कितना लाभ मिल रहा है. इससे वह अपना चुनाव जीतने में कामयाब हो रही हैं.

इस दौरान काजल निषाद ने कहा कि अस्वस्थ होने, पैर में चोट लगने, बीच चुनाव में माइनर हार्ट से जूझने के साथ, वह अपने प्रचार को लेकर पूरी तरह गंभीर रहीं. लोगों के बीच पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. इस दौरान लोगों का भी उन्हें समर्थन मिलता रहा. इससे यह उत्साह कायम होता गया कि उन्हें निषाद बिरादरी के साथ, भारतीय जनता पार्टी से नाराज लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह चुनाव में जीत हासिल करेंगी.

मतदान से पूर्व अपनी भावुक अपील जिसमें लोगों से वोट मांगते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि अपनों से बिछुड़ने और मिलने दोनों में लोगों की आंखों से आंसू निकलता है. मैं भी पिछले 14 वर्षों से गोरखपुर के लोगों से मिलते-मिलते उनके बेहद करीब हो चुकी हूं. इसलिए चुनाव परिणाम को लेकर लोगों से भावुक अपील जब हुई, तो आंखों से आंसू निकल पड़े. उन्हें उम्मीद है कि वह चुनाव में विजय श्री प्राप्त करेंगी.

वहीं, बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी नखास चौक स्थित अपने घर पर मौजूद रहे और अपने लोगों के बीच मतदान को लेकर गुणा गणित लगाते रहे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें मतदान किया है, अपना स्नेह प्यार दिया है, वह उनके प्रति बहुत-बहुत आभार जताते हैं.

इस पूरे चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सीट पर भले ही एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में रहे हों, लेकिन सीधी लड़ाई भाजपा के रवि किशन शुक्ला और सपा की काजल निषाद के बीच ही देखी गई है. इसका परिणाम अब 4 जून को लोगों के सामने मतगणना के साथ आ ही जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में सीएम योगी का ऐलान, दिल्ली के सिंहासन पर होगा रामभक्त का राज - Lok Sabha Election Gorakhpur

यह भी पढ़ें:रवि किशन का राहुल पर हमला; कहा- जेकर पूरा देह करिआ बा ऊ राहुल गांधी, बीजेपी सरकार पर घोटाला क आरोप लगावत बाटअ - Lok Sabha Election 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details