हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही ठप, अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम - SNOWFALL IN HIMACHAL

खड़ा पत्थर में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इसके अलावा चौपाल का क्षेत्र भी अन्य हिस्सों से कट गया है.

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी
शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 5:33 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. शिमला के खड़ा पत्थर, कोटखाई, नारकंडा में बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते खड़ा पत्थर में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. खड़ा पत्थर में बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. इसके अलावा चौपाल का क्षेत्र भी अन्य हिस्सों से कट गया है.

सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आपात स्थिति में 112 डायल कर मदद ली जा सकती है. वहीं, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में एक फीट तक हिमपात हो चुका है. वहीं, बर्फबारी के बाद अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति है. वहीं, बर्फबारी के बाद ठंड में भी इजाफा हुआ है. ठंड और बर्फबारी के बीच जनजातीय इलाकों में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लाहौल समेत अन्य जनजातीय क्षेत्रों में पानी की पाइपें जाम हो चुकी हैं, जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो चुकी है.

ऊपरी शिमला के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी (ETV BHARAT)

24 घंटे तक खराब बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी शुरू हो गई है. प्रदेश में आगामी 24 घंटे तक खासकर शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, सिरमौर, कांगड़ा में मौसम खराब बना रहेगा. मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट है. ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है और आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.'

पर्यटकों की बढ़ी संख्या

वहीं, मौसम विभाग ने नए साल पर शिमला समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. शिमला समेत मनाली, धर्मशाला में पर्यटकों बर्फबारी के बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. बाहरी राज्यों से लोग बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने के कारण स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली समेत लाहौल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

ये भी पढ़ें: आज से फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, माइनस में लुढ़का 7 शहरों का पारा, जानें मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details