जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो से बगावत करने के बाद पूरे कोल्हान का भ्रमण कर रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट के बहरागोड़ा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे चंपाई सोरेन पहुंचे, जहां भारी संख्या में पहुंची भीड़ का उन्होंने अभिवादन किया. मौके पर चंपाई सोरेन ने मैदान में उतरकर घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को वह स्टेडियम बनाएंगे जहां सारी सुविधाएं होंगी
झारखंड आंदोलनकारी कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत करने के बाद इन दिनों कोल्हान के दौरे पर हैं, जहां अलग-अलग सभाओं को वो संबोधित कर रहे हैं. हर जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में चंपाई सोरेन काफिले के साथ पहुंचे. भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां मौजूद थी. चंपाई सोरेन ने सभी का अभिवादन किया. मंच पर चंपाई सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे के अलावा बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि बहरागोड़ा जाने के दौरान चंपाई सोरेन का काफिला पूर्व की अपेक्षा काफी लंबा था, जबकि उनके समर्थक भारी संख्या में बाइक से चल रहे थे.
फुटबॉल मैदान में चंपाई सोरेन खिलाड़ियों से मिले और उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामना दी है. दूधिया सोल गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के मैदान को देखकर चंपाई सोरेन मैदान के बीच जाकर सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर दी कि इस फुटबॉल मैदान को स्टेडियम बनाएंगे, जहां सारी सुविधा होगी. चंपाई सोरेन की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखा.