ETV Bharat / state

रांची के हिंदपीढ़ी से गायब दोनों नाबालिग कर्नाटक से बरामद, अपहरण का मामला हुआ है दर्ज - MINOR GIRLS MISSING FROM RANCHI

रांची से लापता दो नाबालिग लड़कियों का पता चल गया है. पुलिस ने कर्नाटक से उन्हें बरामद कर लिया है.

Minor girls missing from Hindpiri Ranchi found in Karnataka
छानबीन करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 1:14 PM IST

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियां कर्नाटक से बरामद कर ली गई हैं. रांची पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. दोनों लड़कियां सुरक्षित हैं और उन्हें पुलिस की टीम रांची लेकर लौट रही है.

11 जनवरी से गायब थी दोनों नबालिग

हिंदपीढ़ी की रहने वाली दोनों नाबालिग लड़कियां 11 जनवरी की शाम से गायब थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. अज्ञात ऑटो चालकों पर मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी रांची ने एक स्पेशल टीम का गठन कर दोनों गायब लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढ लाने का टास्क दिया था.

टेक्निकल सेल की मदद से रांची पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों लड़कियां कर्नाटक में हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने कर्नाटक पुलिस की सहायता से दोनों को बरामद कर लिया. दोनों लड़कियों का अपहरण हुआ था या फिर मामला कुछ और है यह उनके रांची आने के बाद पुलिस के द्वारा खुलासा किया जाएगा.

मामले ने पकड़ लिया था तूल

लड़कियों के गायब होने के मामले ने राजधानी में तूल पकड़ लिया था, जबकि पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों लड़कियों का सुराग हासिल हो चुका है जल्द ही दोनों बरामद कर ली जाएंगी. मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी लड़कियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.

आधार कार्ड दुरुस्त कराने की बात कहकर निकली थी घर से

दोनों नाबालिग लड़की 11 जनवरी को आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए अपने घर से कांटा टोली स्थित मंगल टावर गई थी. दोपहर एक बजे आधार कार्ड दुरुस्त कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की.

ऑटो चालक दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा. जिसपर दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उसने अपने पिता को फोनकर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी पुत्रियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों पुत्रियों से उनकी बातचीत नहीं हुई . मामले को लेकर परिजनों ने अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ेंः

ऑटो में बैठी लड़कियों को गलत दिशा में ले गया ड्राइवर, मोबाइल छीना, अब गायब!

रांची के हिंदपीढ़ी की लापता लड़कियों के परिजनों से मिले मंत्री, मोहल्ले वालों ने पुलिस पर उठाए सवाल

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियां कर्नाटक से बरामद कर ली गई हैं. रांची पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. दोनों लड़कियां सुरक्षित हैं और उन्हें पुलिस की टीम रांची लेकर लौट रही है.

11 जनवरी से गायब थी दोनों नबालिग

हिंदपीढ़ी की रहने वाली दोनों नाबालिग लड़कियां 11 जनवरी की शाम से गायब थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. अज्ञात ऑटो चालकों पर मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी रांची ने एक स्पेशल टीम का गठन कर दोनों गायब लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढ लाने का टास्क दिया था.

टेक्निकल सेल की मदद से रांची पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों लड़कियां कर्नाटक में हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने कर्नाटक पुलिस की सहायता से दोनों को बरामद कर लिया. दोनों लड़कियों का अपहरण हुआ था या फिर मामला कुछ और है यह उनके रांची आने के बाद पुलिस के द्वारा खुलासा किया जाएगा.

मामले ने पकड़ लिया था तूल

लड़कियों के गायब होने के मामले ने राजधानी में तूल पकड़ लिया था, जबकि पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों लड़कियों का सुराग हासिल हो चुका है जल्द ही दोनों बरामद कर ली जाएंगी. मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी लड़कियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.

आधार कार्ड दुरुस्त कराने की बात कहकर निकली थी घर से

दोनों नाबालिग लड़की 11 जनवरी को आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए अपने घर से कांटा टोली स्थित मंगल टावर गई थी. दोपहर एक बजे आधार कार्ड दुरुस्त कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की.

ऑटो चालक दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा. जिसपर दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उसने अपने पिता को फोनकर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी पुत्रियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों पुत्रियों से उनकी बातचीत नहीं हुई . मामले को लेकर परिजनों ने अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ेंः

ऑटो में बैठी लड़कियों को गलत दिशा में ले गया ड्राइवर, मोबाइल छीना, अब गायब!

रांची के हिंदपीढ़ी की लापता लड़कियों के परिजनों से मिले मंत्री, मोहल्ले वालों ने पुलिस पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.