नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, खानपुर,सरोजनी नगर, बदरपुर, संगम विहार जैसे इलाकों में सुबह से ही बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से खुशनुमा बना हुआ है. सुबह 7:00 बजे से लगातार धीमे-धीमे तो कभी तेज बारिश की बूंदे गिर रही हैं.
बारिश के बाद कई जगह हुआ जलभराव
राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश के बाद कई जगह जल भराव हो गया. दिल्ली के बदरपुर, खानपुर, देवली रोड, संगम विहार जैसे इलाकों में जल जमाव की समस्या भी देखी जा रही है. दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश के बाद लोगों के चेहरे पर जहां एक तरफ मुस्कुराहट देखी गई तो वहीं दूसरी तरफ जल भराव की समस्या से लोग परेशान भी नजर आए. वही सुबह के वक्त जब लोग ऑफिस के लिए निकले तो सुबह 7:00 बजे से ही बारिश हो रही थी, बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला. ज्यादातर लोग दिल्ली से गुड़गांव, नोएडा की तरफ नौकरी के लिए जाते हैं लेकिन सुबह से ही जो लोग ऑफिस के लिए निकले थे रास्ते में भीगते हुए नजर आए.
इस दौरान ऑफिस की तरफ जाने वाले लोगों का कहना है की मौसम तो सुहाना हुआ है, गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन सुबह हम ऑफिस जाने के लिए घर से निकले लेकिन अचानक से ही बारिश की वजह से बीच में ही बस स्टैंड पर रुकना पड़ा. बारिश खत्म हो जाएगी तब ऑफिस की तरफ जाएंगे. बारिश की वजह से ऑफिस पहुंचने में आज लोगों को देरी भी हुई.
यमुना पार इलाके में सड़कों पर जाम की स्थिति