बांसवाड़ा.बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशम मालवीय और बागीदौरा क्षेत्र के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. एक ओर जहां राहुल गांधी के दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया तो वहीं, इस्तीफों ने फिर से मायूसी ला दी. सबसे पहले कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बागीदौरा से विधानसभा चुनाव जीते महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने इस्तीफा दिया था. वहीं, उनके इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से मालवीय नाराज थे और अंतत: उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इधर, कांग्रेस छोड़ने के बाद मालवीय ने भाजपा का दामन थाम लिया. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसी पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होंगे.
इसी कड़ी में गुरुवार को विधायक की पत्नी व जिला प्रमुख रेशम मालवीय ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले पीसीसी महासचिव चांदमल जैन और बांसवाड़ा नगर अध्यक्ष तपन मेघावत भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि, यह दोनों ही पदाधिकारी अभी तक भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं. बावजूद इसके दोनों ने भाजपा में शामिल होने की मंशा जाहिर की है. ऐसे में उम्मीद है कि आगे दोनों भाजपा में शामिल हो जाएं.
इसे भी पढ़ें -मोदी की गारंटी के मुकाबले राहुल गांधी ने किए इन पांच कानून के वादे