राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के दौरे के बाद बांसवाड़ा में जिला प्रमुख समेत 6 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी, रेशम मालवीय ने कही ये बड़ी बात

Resignation of Congress officials in Banswara, राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे के बाद गुरुवार को जिला प्रमुख रेशम मालवीय समेत छह पदाधिकारियों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वहीं, इस्तीफे के बाद जिला प्रमुख ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Resignation of Congress officials in Banswara
Resignation of Congress officials in Banswara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 8:03 PM IST

बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशम मालवीय

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशम मालवीय और बागीदौरा क्षेत्र के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. एक ओर जहां राहुल गांधी के दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया तो वहीं, इस्तीफों ने फिर से मायूसी ला दी. सबसे पहले कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बागीदौरा से विधानसभा चुनाव जीते महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने इस्तीफा दिया था. वहीं, उनके इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से मालवीय नाराज थे और अंतत: उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इधर, कांग्रेस छोड़ने के बाद मालवीय ने भाजपा का दामन थाम लिया. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसी पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होंगे.

इसी कड़ी में गुरुवार को विधायक की पत्नी व जिला प्रमुख रेशम मालवीय ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले पीसीसी महासचिव चांदमल जैन और बांसवाड़ा नगर अध्यक्ष तपन मेघावत भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि, यह दोनों ही पदाधिकारी अभी तक भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं. बावजूद इसके दोनों ने भाजपा में शामिल होने की मंशा जाहिर की है. ऐसे में उम्मीद है कि आगे दोनों भाजपा में शामिल हो जाएं.

इसे भी पढ़ें -मोदी की गारंटी के मुकाबले राहुल गांधी ने किए इन पांच कानून के वादे

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रेशम मालवीय ने कहा कि यह जनता दल का गढ़ था, जिसमें कांग्रेस का परचम लहराने का काम महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया. लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने मालवीय को बनाया पर मैं कहती हूं कि मालवीय ने यहां कांग्रेस को बनाया है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए ताराचंद भगोरा और बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि जब वो जिला प्रमुख का चुनाव लड़ी तो इन दोनों ने ही उन्हें हरवा दिया. वहीं, बीते विधानसभा चुनाव में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 18 मंत्री चुनाव हार गए, लेकिन मालवीय 42000 वोट से जीते. इसके बावजूद उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया. यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. साथ उन्होंने कहा कि अर्जुन बामनिया को मालवीय ही कांग्रेस में लाए थे.

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस और बीएपी के संभावित गठबंधन पर मालवीय का तंज, बोले- यहां तो समुद्र नाले में मिलने जा रहा है

इन्होंने छोड़ी पार्टी :जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव अक्षय राज पाटीदार, छींच मंडल अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य, बागीदौरा मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह पटेल, कलिंजरा मंडल अध्यक्ष हीरालाल पटेल के साथ ही बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार पाटीदार ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details