अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ 75 लाख से अधिक पहुंच गई है. मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि, इस महीने के अंत तक यह संख्या 2 करोड़ पार हो जाएगा. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 5 महीने पूरे हो चुके हैं.
राम मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. और मंदिर के परकोटे को मार्च 2025 तक पूरा करने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है. जिसकी समीक्षा के लिए मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में पहले दिन रविवार को चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और निर्माण कंपनी एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
बैठक में बरसात के मौसम में गर्मी कम होने से निर्माण की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है. बरसात के मौसम में होने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया. तो वहीं दूसरी पाली में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से संचालित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के निर्माण कार्य को लेकर मंथन किया गया. सरयू तट स्थित संग्रहालय में रामचरितमानस सहित राम मंदिर के प्राचीन अवशेष और रखे गए अन्य धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा. जहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए भी तमाम सुविधाएं तैयार की जाएगी.