राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधी रात को बुलडोजर चलाकर तोड़ दी दुकान, किरायेदार से खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद - shop demolished in jodhpur - SHOP DEMOLISHED IN JODHPUR

जोधपुर में कुछ लोगों ने बुलडोजर से आधी रात में एक दुकान तोड़ दी. इस दुकान को लेकर मकान मालिक और किरायेदार में विवाद चल रहा था. किरायेदार ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

shop demolished in jodhpur
आधी रात बाद बुलडोजर चलाकर तोड़ दी मुख्य सड़क की दुकान (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 1:34 PM IST

जोधपुर:शहर में बदमाशों की हिमाकत ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. शहर की रेजीडेंसी रोड पर बीती रात को एक दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर गया था. उसी दुकान को आधी रात के बाद कुछ लोगों ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया. दुकान मालिक ने पहले भी उसकी दुकान में तोड़फोड़ का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए.

शास्त्रीनगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. दुकानदार कुलविंदर सिंह ममौत्रा ने बताया कि उसने दुकान किराए पर ले रखी थी. उसने आरोप लगाया कि दुकान खाली कराने के लिए शनिवार तड़के तीन बजे दुकान मालिक ने इसे खंडहर में तब्दील कर दिया.कुलविंदर ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है.

पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने किया दुकान पर किया हमला, 2 घायल

कुलविंदर ने बताया कि यह दुकान इसके पिता के समय से ही किराए पर है. इसमें वह ढाबा चलाता है. शुक्रवार रात करीब एक बजे वह दुकान बंद करके गया था. कुलविंदर ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे उसका भाई दुकान के सामने से निकला तो उसने देखा कि दुकान को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है. इस पर वे दुकान पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर आई और अभय कमांड के सीसीटीवी से पता चला कि जेसीबी बुलडोजर से रात ढाई बजे बाद दुकान को तोड़ा गया है.

कुलविंदसिंह ने बताया कि इसी वर्ष दुकान में घुस कर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की कोशिश की थी. उनको शिकायत के साथ पुलिस को सुपुर्द किया था. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उनको तोड़फोड़ के लिए अमाराराम प्रजापत, राजेंद्र कुमावत व हेमंत कांकरिया ने भेजा था, लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि दुकान का विवाद होने से वाद किराया अधिकरण में चल रहा है. यहां से हमें स्थगन प्राप्त है, लेकिन आरोपी लगातार मेरे पिताजी को धमका रहे थे. अब तो पूरी दुकान ही तोड़ दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details