नई दिल्ली:CAA लागू होने के बाद राजधानी के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. सीएए लागू होने के बाद सोमवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस के अंदर कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया
जामिया कैंपस के बाहर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया जो सोमवार देर शाम तक चौकसी बरतते नजर आए. वही सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दरअसल जानकारी के अनुसार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस के अंदर CAA कानून लागू होने के बाद कुछ छात्रों के द्वारा प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई जिसके बाद कैम्पस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि कैंपस के बाहर किसी प्रकार का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. कैंपस के बाहर स्थिति सामान्य नजर आई.
बता दें 2019 में जब संसद में CAA का कानून बना था तब जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन देखने को मिला था और यहां आंदोलन भी चला था जो लंबे समय तक चला वही इस आंदोलन के दौरान 2019 में यहां हिंसा भी देखने को मिली थी.
CAA लागू होने के बाद जामिया कैंपस के बाहर कड़ी सुरक्षा रोहिणी के सेक्टर 11 में लोगों का जश्न
CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी जमकर जश्न मना रहे हैं. रोहिणी सेक्टर 11 के शरणार्थी कैंप में रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. यहां सभी लोग पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद कर रहे हैं. यहां पर रह रहे लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और नाचते गाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार के इस फैसले का जश्न मनाया. साथ ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी साफ तौर पर दिखाई दी. लोकसभा चुनाव से पहले ये कदम केंद्र की मोदी सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक लोगों को भारत की नागरिकता देने के मकसद से नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि की CAA को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.
इसका मतलब साफ है कि अब अरसे से भारत में रह रहे ऐसे लोगों के लिए नागरिकता पाने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें यहां रहने वाले शरणार्थी साल 2013 में यहां विस्थापित हुए थे. तब से ही ये लोग यहां पर रह रहे हैं. बता दें कि सीएए को दिसंबर 2019 में संसद ने मंजूरी दी थी. सीएए नियम जारी किए जाने के बाद अब 31 दिसंबर 2014 तक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता दिया जाएगा. इसके लिए एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है. जहां बिना दस्तावेज के इन लोगों को नागरिकता दी जा सकती है.
भाटी मांइस में भी लोग मना रहे जश्न
केंद्र सरकार के CAA कानून लागू होने के बाद भाटी माइंस मे सैकड़ों हिन्दू शरणर्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. यहां लोगों ने पीएम के फोटो को लड्डू खिलाया और जय श्री राम के नारे लगाये. केंद्र सरकार द्वारा CAA कानून लागू होते हीं दिल्ली में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाये. दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में सालों से पाकिस्तान से हिंदू शरणार्थी आकर यहां रहते हैं. ये परिवार वापस पाकिस्तान जाना नहीं चाहते, लेकिन उनके साथ समस्या ये भी थी कि वह ना तो पाकिस्तान के नागरिक थे और ना ही भारत के. बहरहाल केंद्र सरकार ने चुनाव से ठीक पहले CAA को लागू कर दिया है. इसके बाद दिल्ली में रहने वाले पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी ने मोदी जी के फोटो को लड्डू खिलाकर उनके ऊपर फूलों की बारिश की और भारत सरकार को धन्यवाद कहा.