सिरोही: जिले के आबूरोड क्षेत्र के गिरवर, चनार, चंडेला सहित रेवदर रोड पर सोमवार देर शाम को करीब 5 बजे जोरदार बारिश होने के बाद नदी-नालों में पानी की तेज आवक हुई है. साथ ही जोरदार बारिश होने के बाद. गिरवर निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि देर शाम को क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश आने से क्षेत्र की गोमती और झाबुआ नदी में पानी की तेज आवक हुई है.
गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि तेज बारिश के बाद नदियों में पानी आने से रेवदर जाने का मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. पुलिस ने नदी के दोनों किनारे बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि कोई नदी को पार कर ना पाए और कोई अनहोनी ना हो. वाहनों को मुंगथला से आवल होते हुए गिरवर गांव से रेवदर की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है.