राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, रेवदर का मुख्य मार्ग बंद - Heavy Rain in sirohi - HEAVY RAIN IN SIROHI

सिरोही में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. जोरदार बारिश होने के बाद जोरदार बारिश होने के बाद क्षेत्र की गोमती और झाबुआ नदी में पानी की तेज आवक हुई है.

सिरोही में भारी बारिश
सिरोही में भारी बारिश (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 9:33 PM IST

सिरोही में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही: जिले के आबूरोड क्षेत्र के गिरवर, चनार, चंडेला सहित रेवदर रोड पर सोमवार देर शाम को करीब 5 बजे जोरदार बारिश होने के बाद नदी-नालों में पानी की तेज आवक हुई है. साथ ही जोरदार बारिश होने के बाद. गिरवर निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि देर शाम को क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश आने से क्षेत्र की गोमती और झाबुआ नदी में पानी की तेज आवक हुई है.

गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि तेज बारिश के बाद नदियों में पानी आने से रेवदर जाने का मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. पुलिस ने नदी के दोनों किनारे बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि कोई नदी को पार कर ना पाए और कोई अनहोनी ना हो. वाहनों को मुंगथला से आवल होते हुए गिरवर गांव से रेवदर की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-दौसा में भारी बारिश से सड़कों में लगा कटाव, कई गांवों का संपर्क टूटा - Heavy rain in Dausa

रेवदर से आबूरोड आ रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल, जिला मंत्री सतीश शेट्टी भी नदी में पानी के तेज आने पर रुक गए और डाइवर्टेड मार्ग से आबूरोड गए. सुरेश कोठारी ने कहा कि दोनों नदियों पर पुल बन रहा है पर अब तक काम पूरा नहीं हुआ है. जल्द हर अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य को पूरा करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details