उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली कांड के बाद काशी के 61 भवन होंगे सील; बेसमेंट में चल रही कोचिंग-लाइब्रेरी - VDA in Action

ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में जब हकीकत सामने आई तो कार्रवाई शुरू हुई. अब तक वाराणसी विकास प्राधिकरण में शहर के 61 बेसमेंट में कमर्शियल एक्टिविटी को चिह्नित किया है. लगभग 10 ऐसे बेसमेंट मिले हैं जहां कोचिंग और कोचिंग से जुड़ी एक्टिविटी संचालित की जा रही थी.

Etv Bharat
काशी के 61 भवनों के बेसमेंट में चल रहीं अवैध गतिविधियां. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 1:25 PM IST

वाराणसी: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में संचालित कोचिंग वाली घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. तीन छात्रों की मौत के बाद पूरे देश में बेसमेंट में चल रही कॉमर्शियल एक्टिविटी को रोकने के लिए जब अभियान शुरू हुआ तो पता चला की हकीकत क्या है.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ईटीवी भारत ने 30 जुलाई को बेसमेंट में चल रहे अवैध कारोबार की हकीकत को उजगार किया था. इस अवैध एक्टिविटी का वाराणसी विकास प्राधिकरण को भी पता नहीं था और उन्होंने खुद ईटीवी भारत से बातचीत में यह स्पष्ट किया था कि उनके पास कोई आंकड़ा ही नहीं है कि बेसमेंट में कितने कारोबार, कहां पर और कब से चल रहे हैं.

लेकिन, ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में जब हकीकत सामने आई तो कार्रवाई शुरू हुई. अब तक वाराणसी विकास प्राधिकरण में शहर के 61 बेसमेंट में कमर्शियल एक्टिविटी को चिह्नित किया है. लगभग 10 ऐसे बेसमेंट मिले हैं जहां कोचिंग और कोचिंग से जुड़ी एक्टिविटी संचालित की जा रही थी. तीन ऐसी एक्टिविटी जहां पर बेसमेंट में लाइब्रेरी संचालित हो रही थी अभी तक वीडीए ने सभी को नोटिस थमा कर इसे खाली करने का आदेश दिया है.

दिल्ली की घटना के बाद बेसमेंट में अवैध तरीके से व्यवसाय कारोबार करने वालों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार दो दिन से जारी है. इसमें पता चला कि सभी में कमर्शियल एक्टिविटी संचालित हो रही थीं. इन सभी भवन स्वामियों और कारोबार करने वालों को नोटिस थमाया गया है. इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई है. वीडीए फुल एक्शन में है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा का कहना है की कार्रवाई अभी और तेज होगी. हमने अलग-अलग जोन में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. बुधवार तक 61 बेसमेंट की जांच कराई गई है और सभी स्थानों पर कोई ना कोई कारोबार पाया गया है. इन सभी को तत्काल बंद करते हुए नोटिस देकर 7 दिन का समय दिया गया है. जिसके बाद इन्हें सील कर दिया जाएगा.

कहा कितना मिला गलत

  • सिकरौल वार्ड में 22 बेसमेंट
  • सारनाथ में 6
  • दशाश्वमेध में 5
  • भेलूपुर में 18
  • नगवा में 5
  • रामनगर में 10 बेसमेंट

नोट; इन सभी जगह पर अवैध तरीके से कॉमर्शियल एक्टिविटी संचालित की जा रही थी.

अधिकारी का कहना है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण ने लालपुर में कोचिंग संचालन करने वाले श्रेयांश स्टडी प्वाइंट, राधे लाइब्रेरी, इसके अलावा शहर में कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, कैफे मेडिकल, शॉप हॉस्पिटल संचालित करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है. यह सभी कॉमर्शियल एक्टिविटी बेसमेंट में संचालित हो रही थी और इन पर सील करने के बाद कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली की घटना के बाद बनारस में सख्ती, बेसमेंट में संचालित दो कोचिंग सेंटर सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details