मसूरीःकांग्रेस ने मसूरी में महिला की मौत पर उपजिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महिला कांग्रेस की मसूरी नगर अध्यक्ष जसवीर कौर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे वे स्वयं अस्पताल में मौजूद थी. इस दौरान एक महिला जिसका शुगर लेवल 540 था और उसका ब्लड प्रेशर भी डाउन था, परिजनों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंची. लेकिन इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने महिला को भर्ती कराने के बजाय दो गोली देकर, बुधवार को रामनवमी की छुट्टी है, इसलिए गुरुवार को आना कहकर रवाना कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि, महिला की हालत गंभीर थी. ऐसे में महिला को एडमिट किया जाना चाहिए था. लेकिन डॉक्टर ने मात्र इलाज के नाम पर इतिश्री किया और इसी कारण देर रात महिला की मौत हो गई.