अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा के एनटीडी के पास एक स्मैक तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से साढ़े 3 लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद हुई है. अब अल्मोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है.
दरअसल, अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की टीम एनटीडी स्थित गंगनाथ मंदिर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. जिसके तहत विभिन्न वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एनटीडी के पास एक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की. चेकिंग करने पर उसके पास से 12.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
SSP अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से नशे पर नॉनस्टॉप वार जारी
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) January 8, 2025
लगातार दूसरे दिन दबोचा एक और स्मैक तस्कर को
SOG व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की 12.13 ग्राम स्मैक के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार
पहले भी जा चुका है तस्करी में जेल @uttarakhandcops pic.twitter.com/PcMoO6IHuu
बागेश्वर का रहने वाला है तस्कर: पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद ने बताया कि आरोपी का नाम अंकित उपाध्याय पुत्र बसंत बल्लभ उपाध्याय है. जो बागेश्वर जिले के नंदी गांव कठपुडिया छीना का निवासी है. आरोपी हाल में अल्मोड़ा के एनटीडी में निवास कर रहा है. उन्होंने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास भी है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं मामले: पुलिस की मानें तो पहले से ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 12.13 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी बाजार में कीमत 3 लाख 63 हजार 900 रुपए है. अब आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-