देहरादूनः उत्तराखंड में करीब 160 वन आरक्षियों को नियुक्ति देने पर शासन ने मुहर लगा दी है. खास बात ये है कि शासन की सहमति के बाद वन विभाग भी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है. वन विभाग प्रतीक्षा सूची के इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही तैनाती आदेश भी देगा.
उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर अंतिम मुहर लगा दी गई है. इस संदर्भ में शासन ने अपनी सहमति वन विभाग को दे दी है, जिसके बाद इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही तैनाती स्थल से जुड़ा आदेश भी देने की तैयारी हो रही है. उत्तराखंड शासन ने बुधवार को इस पर अंतिम मुहर लगा दी. प्रमुख सचिव वन कार्यालय के साथ ही मुख्यसचिव कार्यालय से सहमति के बाद वन विभाग को इनकी नियुक्ति से जुड़ा पत्र भेज दिया गया है.
वन विभाग को शासन से वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति से जुड़ा पत्र मिल गया है. और इस तरह शासन से मंजूरी मिलने के बाद वन विभाग तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने में लगा है. वन विभाग न केवल नियुक्ति पत्र तैयार करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि इसके साथ ही विभाग में वन आरक्षी पद पर नियुक्ति पाने वाले इन अभ्यर्थियों के तैनाती स्थल को भी तय किया जा रहा है.
उत्तराखंड वन विभाग नियुक्ति लेने वाले अभ्यर्थियों के तैनाती स्थल को तय कर रहा है और इसमें अधिकतर अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर भेजे जाने के प्रयास हो रहे हैं. इस दौरान अधिकतर अभ्यर्थियों को कुमाऊं में विभिन्न महत्वपूर्ण खाली रेंजों में भेजा जाएगा. प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के कारण इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं हो पाएगा और सीधे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर इन्हें तैनाती स्थल पर भेजा जाएगा.
अब तक वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वन विभाग में नियुक्ति दिए जाने को लेकर संशय चल रहा था. लेकिन शासन की मंजूरी के साथ ही अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं और जल्द ही इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के लिए वन विभाग औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है. प्रतीक्षा सूची के 15 जनवरी को 1 साल पूरा होने के कारण इससे पहले ही नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं. ऐसे में इन अभ्यर्थियों के पुलिस वेरीफिकेशन का काम नियुक्ति पत्र देने के बाद तैनाती स्थल से संबंधित अधिकारियों को ही सौंपा जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट मानव संसाधन मानव संसाधन विकास मीनाक्षी जोशी ने बताया कि अगले एक से दो दिनों में नियुक्ति पत्र तैनाती आदेश के साथ इन अभ्यर्थियों को दे दिए जाएंगे. कुछ औपचारिकताएं तैनाती दिए जाने के बाद पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: फॉरेस्ट गार्ड नियुक्ति मामला सुलझा, वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
ये भी पढ़ेंः वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का भविष्य अब सरकार के हाथ में, 15 जनवरी से पहले लेना होगा फैसला