छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एरोप्लेन रेस्टोरेंट शुरू, फूड लवर्स को मिलेगी नई वेराइटी - AEROPLANE RESTAURANT STARTS IN CG

छत्तीसगढ़ में हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट में लोगों को खाने का आनंद मिलेगा. दुर्ग जिले में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है.CG first flight restaurant

AEROPLANE RESTAURANT STARTS IN CG
छत्तीसगढ़ में एरोप्लेन रेस्टोरेंट शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 10:23 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में होटल और टूरिज्म के सेक्टर में काफी उछाल देखा गया है. स्टील सिटी और प्रदेश की ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई में भी फूड लवर्स के लिए अनोखा रेस्टोरेंट खुला है. दुर्ग में हवाई होटल खुला है. यहां एयरो प्लेन में बैठकर आप खाने का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं.

कहां खुला रेस्टोरेंट?: यह रेस्टोरेंट दुर्ग के जेवरा सिरसा स्थित करंजा भिलाई में खुला है. यह होटल एक हवाई जहाज की तरह है. जिसे रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है. इस रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में मिलने वाली हर सुविधा मिलेगी.दुर्ग ज़िले में पहली बार एक हवाई जहाज बनाया गया है, जहां सिर्फ 300 रुपये में इस जहाज में बैठ सकेंगे. आपके खाने में यह 300 रुपये डिस्काउंट हो जाएगा. यह हवाई जहाज उड़ेगा नहीं. आप सिर्फ इस प्लेन मे बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ लजीज और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में एरोप्लेन रेस्टोरेंट (ETV BHARAT)

बैंगलुरू से लाया गया था एयरोप्लेन: इस हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट को स्क्रैप के तौर पर खरीद कर बैंगलुरु से दुर्ग लाया गया. उसके बाद इसे रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है. इस प्‍लेन में एक साथ 90 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे. देशभर में हवाई जहाज रेस्टोरेंट कुछ ही जगह पर हैं. इस रेस्टोरेंट को बनाने वाले का दावा है कि यह छत्तीसगढ़ का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट है

हवाई जहाज की थीम पर विकसित रेस्टोंरेंट बनाया है. स्क्रैप एयरलाइंस को बेंगलुरु से खरीदा गया. उसके बाद इसे सड़क मार्ग से बेंगलुरु से भिलाई लाया गया. उसे रेस्टोरेंट में बदला गया और डाइनिंग की व्यवस्था की गई . इसमें 90 लोग बैठकर आराम से भोजन कर सकते हैं. 300 रुपये का बोर्डिंग पास मिलेगा. जो खाने के बिल में एडजस्ट होगा.- भास्कर चक्रवर्ती, हवाई रेस्टोरेंट के प्रोजेक्ट इंचार्ज

हवाई जहाज वाला रेस्टोरेंट (ETV BHARAT)

इस रेस्टोरेंट में बच्चों के बैठने और खेलने की भी व्यवस्था की गई है. एक बार में 90 लोग इस रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकते हैं. बोर्डिंग पास फूड के बिल के साथ एडजस्ट होगा. इस तरह का यह नया और यूनिक रेस्टोरेंट है.

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने टूरिज्म कॉरिडोर, सरगुजा का भी होगा विकास

भारत के नियाग्रा चित्रकोट को पर्यटन का बड़ा सम्मान, ढूढमारस को एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार

चित्रकोट और धुड़मारास को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर मिलेगा अवॉर्ड, इस कैटेगरी में रहे अव्वल

ABOUT THE AUTHOR

...view details