राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी निकली अफवाह, लखनऊ में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी निकली अफवाह. सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान. लखनऊ में विमान की सुरक्षित लैंडिंग.

Aeroplane Emergency
जयपुर एयरपोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2024, 7:26 PM IST

जयपुर :दमाम से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट की जयपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस घटनाक्रम के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. कड़ी मुस्तैदी के बीच यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को नीचे उतारकर विमान की सघन तलाशी ली गई, लेकिन विमान में बम जैसी कोई भी वस्तु नहीं मिली. हालांकि, एहतियात के तौर पर विमान को आइसोलेशन एरिया में खड़ा किया गया था. जांच पूरी होने के करीब सवा 7 घंटे बाद फ्लाइट जयपुर से रवाना हो गई.

बता दें कि बम की सूचना के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. ये फ्लाइट दमाम से लखनऊ जा रही थी. वहीं, मंगलवार शाम को 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इधर, क्लीयरेंस के बाद देर रात 12:57 बजे फ्लाइट लखनऊ के लिए खाना हो गई. साथ ही बताया गया कि रात 2 बजे फ्लाइट सुरक्षित लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हो गई.

डिगो की विमान संख्या 6E98 की इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat Jaipur)

हालांकि, जयपुर में विमान के लैंड होते ही इसे सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को विमान से नीचे उतारा गया. इस विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों को मिलाकर कुल 182 लोग सवार थे. विमान को खाली करवाने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने गहनता से विमान की जांच की.

जयपुर-अयोध्या विमान में बम की सूचना : वहीं, जयपुर से अयोध्या जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इस दौरान फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. जांच में विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एयर इंडिया की उड़ान IX 765, जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की सूचना मिलने पर तुरंत विमान की चेकिंग शुरू की गई. विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने इसकी जानकारी दी.

पढ़ें :एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जांच शुरू

डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान की लैंडिग कराने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. बाद में विमान की जांच की गई. सफल लैंडिंग के बाद सीएस के जवानों ने फ्लाइट को कब्जे में लेते हुए एयरपोर्ट पर मूवमेंट को रोक दिया.

देशभर में 5 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी : बम थ्रेट के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के दिन ही देशभर में 5 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी का मैसेज मिला था. सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी. दमाम सऊदी अरब से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट-6E98 के साथ-साथ जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-IX765, दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट- SG116, सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा रही अकासा की फ्लाइट - QP1373 और दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट - AI127 को लेकर धमकी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details