दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू के 3 कॉलेजों में पूर्वी एशियाई भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन कॉलेज पूर्वी एशियाई भाषाओं में उन्नत डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स की शुरुआत हो सकती है.अकादमिक परिषद को प्रस्ताव दिया गया है.

पूर्वी एशियाई भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेशन कोर्स
पूर्वी एशियाई भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा सर्टिफिकेशन कोर्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 5:36 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन कॉलेज पूर्वी एशियाई भाषाओं में उन्नत डिप्लोमा और प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे हैं. रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज और राम लाल आनंद कॉलेज ने नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद को एक नीति प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.

परिषद 10 अक्टूबर को विभिन्न नीति प्रस्तावों पर चर्चा करने और कुलपति द्वारा अनुमोदित कार्यों की रिपोर्ट करने के लिए बैठक करने वाली है. प्रस्ताव के अनुसार, रामजस कॉलेज कोरियाई में उन्नत डिप्लोमा (केपी -3) प्रदान करेगा, जबकि हंसराज कॉलेज चीनी में सर्टिफिकेट कोर्स (सीपी -1) के साथ-साथ कोरियाई (केपी -2) और जापानी (जेपी -2) में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है. राम लाल आनंद कॉलेज चीनी (सीपी -3) और जापानी (जेपी -3) में उन्नत डिप्लोमा प्रदान करेगा.

सामाजिक विज्ञान संकाय ने की सिफिरिश:इन डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को शुरू करने का फैसला 7 अगस्त को सामाजिक विज्ञान संकाय की बैठक में की गई सिफारिशों के बाद लिया गया है. अकादमिक परिषद की बैठक में पेश किए जाने वाले एजेंडा आइटम में कहा गया है, "सामाजिक विज्ञान संकाय ने पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग के तहत रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज और राम लाल आनंद कॉलेज में पूर्वी एशियाई भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की है. डीयू में पहले से ही विभिन्न विदेशी भाषाओं के लिए समर्पित विभाग हैं और कई संबद्ध कॉलेज इन भाषाओं में डिप्लोमा और प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करते हैं.

पूर्वी एशियाई अध्ययन विभागःपूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग विभाग चीन, जापान और कोरिया पर केंद्रित एक व्यापक स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रदान करता है. 1964 में चीनी भाषा अध्ययन से शुरुआत करने के बाद विभाग ने 1969 में जापानी और 2001 में कोरियाई भाषा को भी इसमें शामिल कर लिया. यह कार्यक्रम पूर्वी भाषाओं को संस्कृति, इतिहास, परंपराओं, भू राजनीति और सामाजिक प्रथाओं के साथ जोड़ता है.

यदि आप पूर्वी एशियाई अध्ययन में पीजी कार्यक्रमों में से किसी एक में दाखिला लेते हैं तो आपको मंदारिन, जापानी और कोरियाई में से एक चुनना होगा. पूर्वी एशियाई अध्ययन में मास्टर्स के लिए यह 39 सीटें प्रदान करता है, जबकि जापानी में एमए के लिए 16 सीटें. पीएचडी सीटों का फैसला विश्वविद्यालय हर साल करता है. पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पद्धति में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार शामिल है.

(PTI)

ये भी पढ़ें :डीयू एसओएल छात्रों के लिए शुरू करेगा कॉल सेंटर, फीस से लेकर डिग्री तक की मिलेगी जानकारी

ये भी पढ़ें :डीयू में फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 10 अक्टूबर के बाद जारी होगा लिस्ट -

ABOUT THE AUTHOR

...view details