भोपाल।हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित हो चुका है. अब प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स की भाग-दौड़ शुरु होने वाली है. ऐसे में छात्रों को जान लेना जरुरी है, कि कौन से वो टॉप कोर्स हैं. जिनको करने के बाद स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि कोर्स खत्म होते ही उन्हें आसानी से और मोटी तनख्वाह वाली नौकरी मिलेगी.
इंजीनियरिंग
12वीं कक्षा में मैथ्स संकाय के स्टूडेंट्स के लिए इजीनियरिंग सबसे चुनिंदा कोर्स है, क्योंकि इंजीनियर हर व्यवसाय के मूल में काम कर रहे हैं. आप किसी भी कंपनी में उत्पादों और उपयोगिताओं को देखते हैं, इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एक्जाम भी देना पड़ता है. इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग में प्रवेश मिलता है.
सीए
कामर्स के साथ मैथ्स संकाय के स्टूडेंट्स भी सीए यानि चार्टर्ड एकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने में चार से पांच साल का समय लग जाता है. यदि आपने मेहनत करने में कमजोरी की तो समय ज्यादा लग सकता है. इस कोर्स को करने के बाद बाजार में सीए की बहुत मांग है. कोर्स के पूरा होने के बाद आप नौकरी या खुद की प्रैक्टिस शुरु कर सकते हैं.
सीएस
कंपनी सेक्रेटरी यानी सीएस, यह कोर्स तब से ट्रेंड में आ गया है, जब से भारत सरकार ने हर कंपनी के लिए कंपनी सेक्रेटरी अनिवार्य कर दिया. सीए की तरह इसमें भी नौकरी और प्रैक्टिस की सुविधा है. हालांकि, आय के मामले में ये सीए से थोड़ा कमतर होते हैं, लेकिन जीवन में कोई दिक्कत नहीं आने वाली. समय इसमें भी लगभग चार से पांच साल लगेगा.
एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स तीन साल का है. अनेक सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी में यह उपलब्ध है. दो साल की पढ़ाई पूरा होने के बाद ही स्टूडेंट्स को काम मिलने लगता है. नौकरियों की दिक्कत बिल्कुल नहीं है. फिल्म, सीरियल्स में बड़ी मांग है. ऑनलाइन एजुकेशनल प्रोजेक्ट में भी इनकी मांग है.
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
अगर आपको कंप्यूटर की दुनिया से खेलने में आनंद आता है और कम समय में सीखकर करियर शुरू करना चाहते हैं, तो दो वर्ष का डिप्लोमा लेकर काम शुरू कर सकते हैं. यह डिप्लोमा सरकारी एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध है. लेटरल एंट्री के जरिए एडमिशन लेकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं.
डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
यह कोर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से मिलता-जुलता है. कोर्स में थोड़ा फासला है, लेकिन अगर सीखने-पढ़ने की ललक है, तो कोई भी युवा इस कोर्स के माध्यम से भी अपना भविष्य संवार सकता है. सरकारी और निजी क्षेत्र में आसानी से नौकरियां मिल जाती है.