उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में भी सिर उठा रहा मस्जिद विवाद, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, धारा 163 लागू, रैली निकालेगा राष्ट्रीय सेवा संघ - BERINAG MOSQUE PROTEST

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में कथित मस्जिद का मामला, राष्ट्रीय सेवा संघ ने किया था धरना प्रदर्शन का ऐलान, प्रशासन ने लगाई धारा 163

Administration Imposed Section 163
बेरीनाग में फोर्स तैनात (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:29 PM IST

बेरीनाग: उत्तरकाशी की तरह बेरीनाग में मस्जिद विवाद तूल पकड़ रहा है. जहां कथित मस्जिद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ ने नौ नवंबर को धरने की चेतावनी दी है. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो चुका है. लिहाजा, शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए बेरीनाग नगर में धारा 163 लागू कर दी गई है. जबकि, राष्ट्रीय सेवा संघ को तहसील कार्यालय से गणेश चौक तक शांतिपूर्ण रैली निकालने की अनुमति दी गई है. वहीं, शुक्रवार शाम को पुलिस और प्रशासन ने बेरीनाग में फ्लैग मार्च किया.

मकान को मस्जिद के रूप में संचालित करने का आरोप:राष्ट्रीय सेवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने बेरीनाग के पुराना बाजार स्थित एक मकान को मस्जिद के रूप में अवैध ढंग से संचालित करने का आरोप लगाया है. तथाकथित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर सेवा संघ अक्टूबर महीने में आंदोलन कर चुका है. संंघ लगातार प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता आ रहा है. इस संबंध में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सेवा संघ के अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ धरना और प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

बेरीनाग में धारा 163 लागू करने के आदेश (फोटो सोर्स- Administration)

पुलिस प्रशासन मुस्तैद, फोर्स कर दिया गया तैनात:ऐसे में चेतावनी को लेकर प्रशासन शुक्रवार की शाम से अचानक सक्रिय हो गया. बेरीनाग में गंगोलीहाट एसडीएम यशवीर सिंह भी तैनात कर दिए गए हैं. जिले के सभी थानों से थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शुक्रवार शाम पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. प्रशासन की मानें तो नागरिकों में सुरक्षा के भाव को आश्वस्त करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है.

उप जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश (फोटो सोर्स- Administration)

तहसील कार्यालय से गणेश चौक तक ही शांतिपूर्ण रैली निकालने की अनुमति:एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. राष्ट्र सेवा संघ को शनिवार को तहसील कार्यालय से गणेश चौक तक शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है. जबकि, नगर में शनिवार शाम तक धारा 163 लगा दी गई है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बेरीनाग में भी सिर उठा रहा मस्जिद विवाद (फोटो- ETV Bharat)

बेरीनाग में दस के भीतर दूसरी बार निकला फ्लैग मार्च:उधर, बेरीनाग में दस दिन के भीतर दो बार फ्लैग मार्च निकाले जाने से बेरीनाग की जनता दहशत में है. किसी भी प्रकार के प्रदर्शन आदि होने पर पुलिस हिरासत में लिए जाने की स्थिति को देखते हुए उनको रखने के लिए अस्थाई व्यवस्था भी की जा रही है. फ्लैग मार्च में गंगोलीहाट एसडीएम यशवीर सिंह, नायब तहसीलदार चंद्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष महेश जोशी समेत जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष पुलिस जवान शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details