रामनगर: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का दौरा जारी है. उम्मीद की जा रही है कि आज शुक्रवार 27 दिसंबर को कांग्रेस और बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है, लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने से पहले ही घमासान मचता हुआ दिख रहा है.
दरअसल, रामनगर नगर पालिक परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता ताइफ खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
वीडियों में ताइफ खान बता रहे है कि इस वक्त वो कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में है. ताइफ खान ने कहा कि रामनगर नगर पालिक परिषद क्षेत्र में उन जैसे कई नेता और कार्यकर्ता है, जिन्होंने कांग्रेस को अपना पूरा जीवन दे दिया है. लेकिन उन लोगों को दरकिनार कर कुछ नेता एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस को टिकट दिलाने जा रहे है, जिसने हाल ही में सरकारी नौकरी से वीआरएस लिया है. जिसकी वो घोर विरोध करते है.
ताइफ खान ने अपने वीडियो में कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने आज शाम तक सही निर्णय नहीं लिया तो वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान बचाने के लिए आत्मदाह करेंगे. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के निवास पर आज 27 दिसंबर को कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद आज देर रात तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
पढ़ें--