हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल मैच के दूसरे मुकाबले में दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला गया. मैच में पेनल्टी गोल मारकर उत्तराखंड ने फाइनल में जगह बनाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकत्रित हुए थे. दिल्ली और उत्तराखंड के बीच मुकाबला काफी रोचक था. जिसमें उत्तराखंड ने बाजी मारी है. उत्तराखंड टीम का फाइनल मुकाबला केरल की टीम से होगा.
रोचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने खेल के 20 मिनट पर एक गोल मारकर उत्तराखंड पर बढ़त बनाई थी. आखिरी समय तक मुकाबला काफी रोचक रहा. 71वें मिनट पर उत्तराखंड ने गोल मारकर मैच को बराबर कर लिया. आखिरी समय तक दिल्ली और उत्तराखंड की टीम बराबरी पर रही.
इसके बाद मैच कमिश्नर द्वारा प्लाटिंग के लिए निर्देश दिया गया, जहां पेनल्टी गोल के दौरान उत्तराखंड ने पांच गोल दागे, जबकि दिल्ली की टीम ने तीन गोल मारा. फाइनल मुकाबले में पेनल्टी गोल मारते हुए उत्तराखंड टीम ने 5-3 से जीत दर्ज की है. जीत हालिस करने के बाद लोगों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया.
पुरुष फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल मैच का पहला मुकाबला असम और केरल के बीच खेला गया, जिसमें केरल ने असम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 90 मिनट के खेल में असम और केरल दोनों टीमों ने गोल नहीं किया था. जिससे आखिरी समय में मैच कमिश्नर द्वारा दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी करने का चांस दिया गया. जिसमें केरल ने 3-2 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें-