देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 चल रहे हैं. उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं. जबकि, कई इवेंट के समापन हो चुके हैं. नेशनल गेम्स मेडल टैली की बात करें तो 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक काबिज है. जबकि, दूसरे नंबर पर अभी भी सर्विसेज बना हुआ है. वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आ गया है.
28 गोल्ड के साथ टॉप पर काबिज है कर्नाटक: बता दें कि कर्नाटक 28 गोल्ड, 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पहले स्थान पर है. अभी तक कुल 54 मेडल कर्नाटक के खाते में आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड है. जिसने 27 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके साथ सर्विसेज के पास 46 मेडल हो चुके हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आ गया है. जिसने 17 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. इस तरह से मध्य प्रदेश के पास 34 मेडल आ चुके हैं. जबकि, कल तक मेडल टैली में महाराष्ट्र तीसरे नंबर था. वहीं, आज मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है.
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 33 मेडल: उत्तराखंड की बात करें तो 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड के खाते में अभी तक 33 मेडल आ चुके हैं. उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग), योगासना और लॉन बॉल्स स्पर्धा में मिले हैं. अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड अभी भी 15वें नंबर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-