ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट, डीएम ने दिए स्कूलों की छुट्टी के आदेश - SCHOOLS HOLIDAY ORDERS

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 16 hours ago

चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कल 28 दिसंबर शनिवार को छुट्टी के आदेश दिए है. चमोली जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शनिवार को कक्षा से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के कई जिलों के साथ-साथ चमोली में भी 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है, जिस कारण शीत दिवस होने से पूरे अनुमान है. इसीलिए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Chamoli District Magistrate
चमोली जिलाधिकारी की तरफ से जारी किया आदेश. (PHOTO- चमोली जिला प्रशासन.)

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल शनिवार 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली को निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए तापमान में और गिरावट आने के आसार है. कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है.

पढ़ें---

चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कल 28 दिसंबर शनिवार को छुट्टी के आदेश दिए है. चमोली जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शनिवार को कक्षा से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के कई जिलों के साथ-साथ चमोली में भी 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है, जिस कारण शीत दिवस होने से पूरे अनुमान है. इसीलिए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

Chamoli District Magistrate
चमोली जिलाधिकारी की तरफ से जारी किया आदेश. (PHOTO- चमोली जिला प्रशासन.)

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल शनिवार 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली को निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए तापमान में और गिरावट आने के आसार है. कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.