रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नगला इमरती गांव पहुंचे और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा आयोजित जन मिलन समारोह में शिरकत की. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मौन भी रखा गया. सीएम धामी ने कहा कि एक लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और सवा लाख का लक्ष्य है, जो जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, दंगा विरोधी, नकल विरोधी, लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए गए हैं. साथ ही सीएम ने लक्सर-रुड़की मार्ग का नाम राजा बलवंत सिंह मार्ग करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने आज स्थानीय उद्योगों को सशक्त और स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 30 से अधिक नई नीतियां लाई हैं. इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा और हमारे घर के बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही हमारी सरकार प्रदेश में सुख शांति बनाने के लिए सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को सुरक्षित रखने के लिए अनेक कार्यों को आगे बढ़ा रही है.
सीएम धामी ने कहा कि हमने धर्मांतरण कानून लागू किया है. इतना ही नहीं दंगा, उत्पात और आगजनी रोकने के लिए दंगा विरोधी कानून बनाया है. अगर कोई भी आगजनी, मारपीट, तोड़फोड़ करेगा और प्रदेश में शांति व्यवस्था को भंग करने का काम करेगा, तो उसके नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों से सुनिश्चित की जाएगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने नकल विरोधी कानून बनाया है और 19 हजार से भी ज्यादा भर्तियां की हैं, जिसमें कोई नकल का मामला सामने नहीं आया है. किसानों को तीन लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है. फार्म वसुंधरी बैंक के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. गेंहू खरीद पर किसानों को 20 रुपए बोनस दिया जा रहा है. वहीं, गन्ने मूल्य को भी 20 रुपए क्विंटल बढ़ाया गया है. किसानों को नहर से सिंचाई मुफ्त कर दी गई है.
सीएम धामी ने कहा कि बाबा साहब से जुड़े सभी स्थानों को विश्व में पहचान दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. एससी और एसटी के कल्याण के लिए आम बजट में बढ़ोतरी की गई है. हमारी सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में दलितों, पिछड़ो और आदिवासी समाज के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे वह समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें.
ये भी पढ़ें-