हल्द्वानी: निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत आबकारी विभाग ने मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ स्थित एक घर में छापेमारी की. इसी बीच भारी मात्रा में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई. साथ ही आबकारी विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली कि लामचौड़ स्थित एक आलीशान मकान में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की, तभी बेड और सोफे के अंदर देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई. महिला शराब तस्कर द्वारा बेड और सोफे को इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि उसमें शराब को रखा जाए, जिससे किसी को पता ना चल सके.
उन्होंने कहा कि मौके पर मकान मालकिन किरण को गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ में महिला ने बताया कि वह काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रही है और निकाय चुनाव को लेकर और सक्रिय हो गई थी.
आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मौके पर देसी शराब के 67 पव्वे छुपाए गए थे, जिसको मौके पर जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा कच्ची शराब छिपाने का ठिकाना बताया गया. बच्चों द्वारा बताए गए ठिकाने की तलाशी ली गई, तो 75 पाउच कच्ची शराब के भी बरामद हुए. महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रहा है. इसके अलावा शराब तस्करों पर भी आबकारी विभाग की नजर बनी हुई है. अगर अवैध शराब का कारोबार करते हुए कोई भी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-