ETV Bharat / state

बहादराबाद में नहर पटरी पर मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप - DEAD BODY FOUND IN HARIDWAR

बहादराबाद में नहर पटरी पर युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है.

DEAD BODY FOUND IN HARIDWAR
नहर पटरी पर मिला युवक का शव (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 5:51 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 8:30 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नहर पटरी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान गोपाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है. गोपाल गुप्ता लक्सर स्थित मेन बाजार के निवासी थे. वो पिछले आठ महीनों से ईएमओ के रूप में जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

शव मिलने की सूचना बहादराबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संभावित पहलुओं की जांच कर रही पुलिस: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, फॉरेंसिकटीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

हत्या से जुड़ा हो सकता है मामला: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बॉडी पर कुछ मार्क्स दिखे हैं, जिसके आधार पर लग रहा है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है. इसी बीच हरिद्वार एसपी परमिंदर डोबाल ने कहा कि शव मिलने के संबंध में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. हमारे द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

चतुर्थ कर्मी का शव उसके कमरे में मिला था शव: वहीं, इससे पहले भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलड़ा में संदिग्ध हालात में शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ कर्मी का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नहर पटरी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान गोपाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है. गोपाल गुप्ता लक्सर स्थित मेन बाजार के निवासी थे. वो पिछले आठ महीनों से ईएमओ के रूप में जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

शव मिलने की सूचना बहादराबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संभावित पहलुओं की जांच कर रही पुलिस: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, फॉरेंसिकटीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

हत्या से जुड़ा हो सकता है मामला: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बॉडी पर कुछ मार्क्स दिखे हैं, जिसके आधार पर लग रहा है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है. इसी बीच हरिद्वार एसपी परमिंदर डोबाल ने कहा कि शव मिलने के संबंध में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. हमारे द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

चतुर्थ कर्मी का शव उसके कमरे में मिला था शव: वहीं, इससे पहले भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलड़ा में संदिग्ध हालात में शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ कर्मी का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 31, 2025, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.