ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश की नशा तस्कर रेखा साहनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर रेखा साहनी की संपत्ति को तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने कुर्की की कार्रवाई कर सील कर दिया है. रेखा साहनी के खिलाफ ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में एनडीपीएस एवं आबकारी समेत अन्य धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं.
ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि देहरादून जिलाधिकारी की ओर से नशा तस्कर रेखा साहनी की अवैध संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए गए थे. रेखा साहनी ने यह संपत्ति नशा तस्करी समेत अवैध कार्यों से जुटाए थे. इसी कड़ी में बुधवार यानी 11 दिसंबर को ऋषिकेश पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर रेखा साहनी की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
रेखा साहनी पर दर्ज हैं करीब 15 मुकदमे:उन्होंने बताया कि रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश (देहरादून) लंबे समय से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा ऋषिकेश कोतवाली में रेखा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में अभियोग भी पंजीकृत है.