गैरसैंण: चमोली में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई. जिसमें गंगा नदी की सभी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई. एडीएम अभिषेक त्रिपाठी ने नमामि गंगे के तहत निर्मित एसटीपी का संयुक्त निरीक्षण कर जल संस्थान को हैंडओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही औद्योगिक संस्थान कालेश्वर और जिले में संचालित प्राइवेट एसटीपी का संयुक्त निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट भी अगली समीक्षा बैठक में पेश करने को कहा.
अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय से जुड़े होटल, जिसमें 20 से ज्यादा कक्ष हैं, उनमें एसटीपी प्लांट लगाने और एसटीपी से संयोजन करने के लिए नोटिस देने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले संचालित सभी एसटीपी का नियमित रूप से तकनीकी निरीक्षण करने को भी कहा. एसटीपी में सीवेज ट्रीटमेंट के बाद बचे कीचड़ (स्लज) का इस्तेमाल खाद बनाने में करने और एनजीओ या किसी संस्था के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन पर विशेष फोकस कर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने को कहा गया है.