राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख नाराज हुई अतिरिक्त मुख्य सचिव, दिए ये निर्देश - zanana hospital jaipur chaos

जयपुर के प्रसिद्ध एसएमएस चिकित्सालय से संबद्ध जनाना अस्प्ताल में अव्यवस्थाएं देखकर ​चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह नाराज हो गई. उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए.

ACS Shubhra Singh talking to patients and family members at Zanana Hospital, Jaipur.
जयपुर के जनाना अस्पताल में मरीजों और परिजनों से बात करती एसीएस शुभ्रा सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 6:22 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने शनिवार को जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्प्ताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर वे जिम्मेदारों पर नाराज हुई और कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई अव्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त किया और तत्काल प्रभाव से सुधार करने तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए. सिंह ने तकनीकी कारणों से अस्पताल में कुछ समय से बंद रात्रिकालीन ऑपरेशन थियेटर को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में रोगियों की संख्या के अनुरूप आईसीयू बैड्स की आवश्यकता का आंकलन कर आईसीयू के विस्तार की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए. सिंह ने कहा कि जांच एवं उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी एवं विलंब नहीं हो, इसके लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों एवं जांच मशीनों का नियमित मेंटीनेंस करे.

पढ़ें:धुलंडी के दिन मेट्रो में ट्रैवल करना है तो फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन

सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अस्पताल में शौचालयों एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें अतिशीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई के लिए क्यूआर कोड सिस्टम शीघ्र शुरू किया जाए. मरम्मत, रंग-रोगन सहित अन्य आवश्यक प्रकृति के सिविल एवं इलेक्ट्रिक कार्य आरएमआरएस में उपलब्ध फण्ड के माध्यम से शीघ्र कराए जाएं. अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाए.

मरीजों से की बात: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान रोगियों, परिजनों, चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित अन्य कार्मिकों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया. उन्होंने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच लैब, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, पोस्ट नेटल वार्ड, जननी वार्ड, गायनी वार्ड, ब्लड बैंक सहित समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और इनको बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर भी चैक किए और कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही, अस्पताल में चल रहे सिविल कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details